कर्नाटक चुनाव में प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा को राज्य का भावी मुख्यमंत्री कहकर संबोधित किया. पीएम आज अपनी तीन रैलियों के सिलसिले की शुरुआत करते हुए चामराजनगर में आयोजित पहली रैली में सभा को संबोधित कर रहे थे.
नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में की लेकिन बाद में हिंदी में उन्होंने मंचासीन नेताओं का अभिवादन किया. मोदी ने इस दौरान येदियुरप्पा को कर्नाटक की जनता की आशा और आकांक्षा बताया और कहा कि वे हमारे भावी मुख्यमंत्री हैं.
पीएम कर्नाटक के चुनाव प्रचार में आज से उतरें हैं. वे राज्य में करीब 15 रैलियां करेंगे. बीजेपी के सीएम उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा के साथ आज वे मंच पर नजर आए. इस रैली के बाद बाकी मोदी की रैलियों में येदियुरप्पा साथ नहीं होंगे
बता दें कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस के हमलावर रुख को देखते हुए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने ये निर्देश दिया है कि बीएस येदियुरप्पा प्रधानमंत्री की सभाओं में न जाएं. दरअसल उनके साथ रहते बीजेपी और प्रधानमंत्री दोनों के लिए भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाना आसान नहीं होगा.
हाल में वो बेल्लारी के माइन माफिया के तौर पर मशहूर जनार्दन रेड्डी के साथ चुनाव प्रचार में भी दिखे. कांग्रेस बार-बार याद दिला रही है कि येदियुरप्पा भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जा चुके हैं. बीजेपी येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र का टिकट काट चुकी है. येदियुरप्पा और उनका खेमा केंद्रीय नेतृत्व के रवैये से नाखुश है.