scorecardresearch
 

कर्नाटक: BJP की लिस्ट में रेड्डी सहित कई दागी, कांग्रेस पर भी सवाल

बीजेपी की लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करप्शन के खिलाफ मुहिम के दावों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी अपनी लिस्ट में शामिल एक-दो नामों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है.

Advertisement
X
अमित शाह और सिद्धारमैया
अमित शाह और सिद्धारमैया

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने 82 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सोमवार को देर शाम जारी कर दी. इन लिस्ट के जारी होने के बाद दोनों पार्टियों पर सवाल उठ रहे हैं. बीजेपी की लिस्ट में कई ऐसे नाम हैं जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के करप्शन के खिलाफ मुहिम के दावों पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं कांग्रेस भी अपनी लिस्ट में शामिल एक-दो नामों को लेकर विपक्ष के निशाने पर है.

बता दें कि कर्नाटक की कुल 224 सीटों में से बीजेपी ने अब तक कुल 154 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है. जबकि कांग्रेस 218 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर चुकी है. टिकट का ऐलान होते ही दोनों पार्टियों में बवाल मच गया है. साथ ही सवाल भी खड़े होने लगे हैं. बीजेपी में जहां रेड्डी बंधु को टिकट दिए जाने का सवाल उठ रहा है, वहीं कांग्रेस के लिए मेहुल चौकसी के वकील रहे एचएस चंद्रमौली को टिकट देना गले की फांस बन गया है.

Advertisement

बेल्लारी से रेड्डी को टिकट

बीजेपी ने 82 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट सोमवार को जारी की. इसमें बीजेपी की पिछली राज्य सरकार में खनन घोटाले के आरोपी रहे मंत्री जी जनार्दन रेड्डी के बड़े भाई जी सोमशेखर रेड्डी को बेल्लारी सिटी से टिकट दिया गया है. इसके अलावा भ्रष्टाचार केस में आरोपी दो पूर्व विधायकों को भी बीजेपी ने प्रत्याशी बनाया है. रेप के आरोपी एक पूर्व विधायक भी पार्टी की ओर से मैदान में उतारे गए हैं. हालांकि, वो पिछले साल इस केस से बरी हो चुके हैं.

रेड्डी बनाम लाड

सोमशेखर रेड्डी पूर्व विधायक हैं जो 2013 के चुनावों में कांग्रेस के अनिल लाड से चुनाव हार गए थे. इस बार फिर बीजेपी ने रेड्डी को बेल्लारी सिटी से उम्मीदवार बनाया है. जबकि कांग्रेस ने अपने विधायक अनिल लाड को ही मैदान में उतारा है.

शेट्टी और नायडू पर भी भ्रष्टाचार के दाग

रेड्डी बंधु के अलावा बीजेपी ने भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी रहे एसएन कृष्णैया शेट्टी को मालूर से और कट्टा सुब्रमण्यम नायडू को शिवाजी नगर से उम्मीदवार बनाया है. कृष्णैया शेट्टी बीजेपी की पिछली सरकार में मंत्री थे. 2011 में येदियुरप्पा के साथ-साथ शेट्टी भी को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया गया था.

शेट्टी पर आरोप प्राइवेट कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए गलत तरीके से सरकारी जमीन नाम कर देने का था. हालांकि बाद में येदियुरप्पा और शेट्टी आरोपमुक्त कर दिए गए थे. सुब्रमण्यम नायडू भी पूर्व मंत्री हैं, उन्हें लोकायुक्त ने भ्रष्टाचार मामले में आरोपी बनाया था.

Advertisement

चौकसी के वकील चंद्रमौली को कांग्रेस का टिकट

बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिंहा राव ने पीएनबी बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी के वकील एचएस चंद्रमौली को कांग्रेस द्वारा टिकट दिए जाने पर सवाल उठाया है. बता दें कि मेहुल चोकसी को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी सहित पूरी पार्टी मोदी सरकार को घेर रही थी.

कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि ललित मोदी के वकील सुषमा के पति और उनकी बेटी रही हैं. बीजेपी इसका जवाब दे. कांग्रेस ने ललित मोदी के मामले में वसुंधरा और सुषमा स्वराज इस्तीफा दें. कांग्रेस ने भोपाल गैस त्रासदी की कंपनी की ओर से अरुण जेटली केस लड़े थे. क्या वो इस्तीफा देंगे? कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि चंद्रमौलि का टिकट होल्ड पर नहीं डाला गया है.

गौरतलब है कि चंद्रमौली एमएलसी का चुनाव हार गए थे जिसके बावजूद कांग्रेस ने विधानसभा का टिकट दिया है. इसके अलावा कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद से ही बवाल मचा हुआ है. इस संबंध में पार्टी के दफ्तर में सोमवार को जमकर तोड़फोड़ हुई है. कांग्रेस के कई नेता टिकट को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं और सिद्धारमैया को इसके लिए जिम्मेदार बनाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement