scorecardresearch
 

कर्नाटक चुनाव: प्रचार के लिए बचे 30 घंटे, इन दिग्गजों ने झोंकी ताकत

गुरुवार को शाम पांच बजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले राजनीतिक दल अपने सारे ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर लेना चाहते हैं. कर्नाटक के समर में आज बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ उतरे हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी रैली से लेकर नुक्कड़ सभाएं और रोड शो करेंगे.

Advertisement
X
नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी
नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव आखिरी दौर में है और प्रचार में महज 30 घंटे से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में कांग्रेस जहां अपनी सत्ता को बरकरार रखने में लगा है तो बीजेपी एक बार फिर कमल खिलाने के जुगत में है. जबकि जेडीएस किंगमेकर बनने की कोशिश में है. ऐसे में तीनों राजनीतिक पार्टियां के दिग्गज नेता दनादन चुनावी रैलियां करके माहौल अपने पक्ष में करना चाहते हैं.

बता दें कि गुरुवार को शाम पांच बजे कर्नाटक विधानसभा चुनाव प्रचार थम जाएगा. इससे पहले राजनीतिक दल अपने सारे ब्रह्मास्त्र का इस्तेमाल कर लेना चाहते हैं. कर्नाटक के समर में आज बीजेपी के सबसे बड़े चेहरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और योगी आदित्यनाथ उतरे हैं. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी रैली से लेकर नुक्कड़ सभाएं और रोड शो कर रहे हैं.

Advertisement

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी का सारा दारोमदरा नरेंद्र मोदी पर है. कोलार में पीएम मोदी रैली को संबोधित कर चुक हैं जबकि बिदर और चिकमंगलोर में चुनावी सभा होनी बाकी है. बिदर में कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे का भी मजबूत आधार है.

बीजेपी ने मोदी 15 के बजाए 21 रैलियां की योजना बनाई है. मोदी एक मई से चुनावी समर में उतरे हैं. इसके बाद से पार्टी का माहौल पहले से बेहतर नजर आ रहा है. पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह दिखा रहा है. मोदी चुनावी रैलियों को संबोधित करने के साथ-साथ नमो एप के जरिए भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक में लगातार डेरा जमाए हुए हैं. वे आज कर्नाटक के शिवाजी नगर में जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार सक्रिय हैं. कर्नाटक में बीजेपी के जिताने के लिए लगातार योगी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी आज चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

कांग्रेस एक बार फिर से कर्नाटक की सत्ता में वापसी के लिए बेचैन है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आज बेंगलुरु और नगरजूना में जहां चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं शिवाजी नगर में नुक्कड़ सभा और रोड शो करेंगे. इसके अलावा चुनाव प्रचार से पहले राहुल डोड्डा गणपति मंदिर जाकर माथा टेका और पूजा अर्चना की. राहुल कर्नाटक के समर में काफी पहले से ही उतरे हैं.

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बीजेपी के बीच कांटे का मुकाबला है. राज्य की 224 विधानसभा सीटों में से 223 पर 12 मई को मतदान होंगे और चुनावी नतीजे 15 मई को आएंगे. कर्नाटक विधानसभा का चुनाव 2019 के लोकसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है. ऐसे में कांग्रेस बीजेपी दोनों किसी तरह की कोई मौका गंवाना नहीं चाहती हैं.

Advertisement
Advertisement