scorecardresearch
 

कर्नाटक: अस्थाई विधानसभा स्पीकर के लिए दो MLAs के नाम भेजे गए

कर्नाटक विधानसभा के सचिव ने विधानसभा के अस्थायी (प्रोटेम) स्पीकर के लिए दो विधायकों के नाम दिए हैं. इनमें एक उमेश कट्टी और दूसरा आरवी देशपांडे का नाम शामिल है. ये नाम संसदीय कार्य विभाग को भेजा गया है, जहां से इनके नामों को राज्यपाल की संस्तुति के लिए भेजा जाएगा.

Advertisement
X
कर्नाटक विधानसभा
कर्नाटक विधानसभा

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा के सचिव ने विधानसभा के अस्थायी (प्रोटेम) स्पीकर के लिए दो विधायकों के नाम दिए हैं. इनमें एक उमेश कट्टी और दूसरा आरवी देशपांडे का नाम शामिल है. ये नाम संसदीय कार्य विभाग को भेजा गया है, जहां से इनके नामों को राज्यपाल की संस्तुति के लिए भेजा जाएगा.

गौरतलब है कि उमेश कट्टी बीजेपी के विधायक हैं और आरवी देशपांडे कांग्रेस के विधायक हैं. अपनी-अपनी पार्टियों के वरिष्ठ विधायक हैं. इनमें से किसी एक नाम पर मुहर लगेगी.

बता दें कि बीएस येदियुरप्पा ने आज तीसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. हालांकि, उनकी पार्टी को बहुमत के जादुई आंकड़े के लिए 8 अतिरिक्त विधायकों की जरूरत है. राज्‍यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्‍योता भेजा और येदियुरप्‍पा को 15 दिन में बहुमत साबित करने का समय दिया.

Advertisement

बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 222 सीटों पर आए नतीजों में बीजेपी को 104 सीटें मिली हैं, जो कि बहुमत से 8 विधायक कम हैं. कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37, बसपा को 1 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. ऐसे में बीजेपी भले ही सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी हो, लेकिन बहुमत से वो दूर है.

Advertisement
Advertisement