कर्नाटक विधानसभा के चुनाव कांग्रेस, बीजेपी और जेडीएस के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुके हैं. तीनों ही पार्टियां चुनाव प्रचार में जोर-शोर से उतरी हैं और अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं. राज्य में विधानसभा चुनावों को लेकर लोकनीति-सीएसडीएस और एबीपी न्यूज का सर्वे आया है. इसमें 224 विधानसभा सीटों वाले कर्नाटक में त्रिशंकु विधानसभा के आसार जताए गए हैं.
सर्वे के मुताबिक कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. इसमें कांग्रेस पार्टी को 97 सीटें, बीजेपी को 84, जेडीएस को 37 और अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. सर्वे में शामिल लोगों के मुताबिक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने अच्छा काम किया है जबकि बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है.
लिंगायत कार्ड बेअसर?
सर्वे में बीजेपी के लिए राहत देने वाली बात यह है कि कांग्रेस के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया का लिंगायत कार्ड बेअसर रहने की बात कही गई है. सर्वे के मुताबिक लिंगायत वोट भारतीय जनता पार्टी के खाते में जाते दिखाई दे रहे हैं. इसके मुताबिक 61 फीसदी लिंगायत वोटर बीजेपी के साथ हैं और 18 प्रतिशत ने कांग्रेस का समर्थन किया. जेडीएस को भी 11 प्रतिशत लिंगायत वोट मिल रहे हैं. आपको बता दें कि कांग्रेस ने चुनावों से पहले लिंगायत को अलग धर्म का दर्जा देने का प्रस्ताव अपने स्तर से पारित कर केंद्र सरकार को भेजा था.
बीजेपी से 5 फीसदी ज्यादा वोट कांग्रेस को
हालिया सर्वे के मुताबिक 38 फीसदी वोटों के साथ कांग्रेस को 92 से 102 सीटें मिल सकती हैं. बीजेपी को 33 प्रतिशत वोट मिलने की बात कही जा रही है, इससे उसकी सीटों की संख्या 79 से 89 के बीच रहने का अनुमान है.
जेडीएस को बताया किंगमेकरइस सर्वे ने भी जेडीएस के किंगमेकर की भूमिका में रहने का अनुमान जताया है. जेडीएस को 22 फीसदी वोट और 32 से 42 के बीच सीटें मिलने के आसार जताए गए हैं. सर्वे के आधार पर कहा जा सकता है कि कांग्रेस और बीजेपी के अकेले बहुमत हासिल न कर पाने पर जेडीएस ही निर्णायक भूमिका में रहेगी.
मोदी से 68 तो सिद्धारमैया से 72 फीसदी लोग खुश
सर्वे में शामिल 23 फीसदी लोगों ने कहा कि पीएम मोदी का कामकाज बहुत अच्छा है. 45 फीसदी लोगों ने इसे अच्छा बताया है. इस तरह से पीएम मोदी के कामकाज को करीब 68 प्रतिशत लोगों ने अच्छा बताया है. वहीं 72 फीसदी लोगों ने सिद्धारमैया के कामकाज की तारीफ की है. पोल में 44 प्रतिशत लोगों ने कहा कि बीजेपी सबसे भ्रष्ट पार्टी है जबकि कांग्रेस को 41 और जेडीएस को 4 फीसदी लोगों ने भ्रष्ट करार दिया है. कर्नाटक में 12 मई को चुनाव होने वाले हैं और 15 मई को चुनाव परिणाम सामने आएंगे.
क्या कहता है इंडिया टुडे-कार्वी का पोल
इंडिया टुडे-कार्वी के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को 224 सीटों वाली विधानसभा में 90-101 सीट मिलने जा रही हैं. बीजेपी के 78-86 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है. ये आंकड़ा कर्नाटक में सरकार बनाने के आंकड़े से करीब 30 सीट कम है. देवगौड़ा की जेडीएस राज्य में किंगमेकर की भूमिका में सामने आ सकती है. कार्वी का अनुमान है कि जेडीएस कर्नाटक में 34-43 सीट हासिल कर सकती है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही अगली सरकार बनाने के लिए जेडीएस की मदद की जरूरत पड़ेगी.