scorecardresearch
 

कर्नाटक में बीजेपी की जेहादी थ्योरी फेल, जिंदा निकला 'शहीद' कार्यकर्ता

आजतक ने अशोक पुजारी को खोज निकाला और उनसे बातचीत की. अशोक पुजारी ने कैमरे के सामने हमले की पूरी जानकारी दी.

Advertisement
X
अशोक पुजारी
अशोक पुजारी

Advertisement

कर्नाटक चुनाव की गहमा-गहमी के बीच बीजेपी ने हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या की जो जेहादी थ्योरी पेश की थी, उसे बड़ा झटका लगा है. बीजेपी ने शहीदों की एक लिस्ट जारी की थी. आजतक ने इसकी जांच की तो पता चला कि शहीद बताया गया एक शख्स जिंदा है.

बीजेपी ने हिंदू कार्यकर्ताओं की लिस्ट जारी कर आरोप लगाया था कि सभी की जेहादियों ने हत्या कर दी है. बीजेपी की इस चर्चित लिस्ट में 23 लोगों के नाम हैं. आरोप लगाया था कि कांग्रेस के 4 साल के शासन के दौरान बीजेपी-आरएसएस के इन कार्यकर्ताओं की हत्या की गईं.

आजतक ने जब इस लिस्ट की पड़ताल की तो हैरान करने वाली जानकारी सामने आई. बीजेपी के शहीदों की लिस्ट में सबसे ऊपर जो नाम था, वही शख्स आजतक के कैमरे पर बोलने लगा. इस शख्स का नाम अशोक पुजारी है. बीजेपी के 23 शहीदों की लिस्ट में अशोक पुजारी की हत्या की तारीख 20 सितंबर 2015 बताई गई है.

Advertisement

 

अशोक पुजारी ने क्या कहा

आजतक ने उडुपी में अशोक पुजारी को खोज निकाला और उनसे बातचीत की. एक गांव में छिपे अशोक पुजारी को बीजेपी के दावों का भी पता है और जेहादियों को लेकर योगी के आरोपों की भी जानकारी है.

पुजारी ने बताया, 'मैं हमलावरों को नहीं जानता था. मैंने केसरिया गमछा सिर पर पहना हुआ था. सुबह के वक्त गमछे को सिर पर बांधा था, ये देखकर उन्होंने हमला किया.'

गलती से लेटर में आया नाम

अशोक पुजारी ने बताया, 'मेरे ऊपर 2016 में हमला हुआ था. मैं बैंड बजाने गया था. वापस आते वक्त हमला हुआ. वो लोग प्रशांत पुजारी का मर्डर करने गए थे. प्रशांत पुजारी से पहले मुझ पर हमला हुआ. उस वक्त मेरी हालत मरने वाली थी. गलती से मेरा नाम लेटर में आया.'

योगी ने क्या कहा था

कर्नाटक के सिरसी में जनसभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा था कि यहां पर आज एक राष्ट्रवादी सरकार की जरूरत है, जो कि राज्य से जेहादी तत्वों को बाहर निकाल सके.

योगी ने कहा कि आज यूपी में जेहादी नहीं हैं, लेकिन कर्नाटक में जेहादी हैं. उत्तर प्रदेश में आज आप बेगुनाहों को नहीं मार सकते हैं, लेकिन कर्नाटक में हिंदू मारे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में बीजेपी और हिंदू कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है, लेकिन राज्य सरकार जिहादी तत्वों को सपोर्ट कर रही है.

Advertisement

योगी ने ये भी कहा था कि कर्नाटक में 23 बीजेपी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या कर दी गई थी. अगर हमारी सरकार ने यूपी से जेहादियों का सफाया कर दिया, तो कर्नाटक में इन्हें क्यों बसाया जा रहा है.

Advertisement
Advertisement