scorecardresearch
 

BJP की जीत के लिए मैसूर रोड शो में अमित शाह ने भरी हुंकार

शन‍िवार को अमित शाह ने मैसूर के हडिनारु इलाके में रोड शो किया. इस रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी. रोड शो में अम‍ित शाह के साथ बीजेपी के स्‍थानीय उम्‍मीदवार भी थे.

Advertisement
X
रोड शो करते अमित शाह
रोड शो करते अमित शाह

Advertisement

बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह पार्टी को कर्नाटक राज्य में सत्ता में वापस लाने के लिए हर जतन कर रहे हैं. वह रैली से लेकर रोड शो और पूजा-पाठ तक कर रहे हैं. कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए शाह ने पूरा जोर लगा द‍िया है.

शन‍िवार को अमित शाह ने मैसूर के हडिनारु इलाके में रोड शो किया. इस रोड शो में काफी भीड़ उमड़ी. रोड शो में अम‍ित शाह के साथ बीजेपी के स्‍थानीय उम्‍मीदवार भी थे.

आपको बता दें कि इससे पहले शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने टुमकुर में रैली की. इस रैली में मोदी ने कांग्रेस और जेडीएस पर जमकर निशाना साधा.  रैली में मोदी बोले, कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है. कांग्रेस सिर्फ यही माला जपकर हमेशा से चुनाव जीतने की कोश‍िश करती रही है. लेकिन एक गरीब के बेटे के पीएम बनने के बाद कांग्रेस गरीबों का नाम लेना भूल गई है.  कांग्रेस के लीडर जिन्‍हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता, आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं.

Advertisement

इससे पहले भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद मुझे इस धरती के वंदन का सौभाग्य मिला था.मोदी शन‍ि हसन जिले के नीलामंगला, च‍िकमंगलुरु की श‍िमोगा, मंगलुरु और हावेरी जिले के गडग में चुनावी रैली करेंगे.

वहीं राहुल गांधी ने भी शन‍िवार को ट्वीट कर पीएम मोदी और बीजेपी पर न‍िशाना साधा. पीएम मोदी की आज कर्नाटक में कई रैलियां प्रस्तावित हैं, इससे पहले ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर उन पर कई सवाल दाग दिए. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा, 'प्रिय मोदी जी, आप काफी बोलते हैं, लेकिन समस्या ये है कि आपकी कथनी और करनी में बड़ा फर्क है.'

राहुल ने ट्वीट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया. राहुल ने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि मोदी जी कर्नाटक में आपके चयनित उम्मीदवारों का काला चिट्ठा यहां (वीडियो में) है.

Advertisement
Advertisement