scorecardresearch
 

KARNATAKA EXIT POLL: कांग्रेस का डंका, लेकिन 30 सीटें तय करेंगी सत्ता का रास्ता!

इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक की 30 सीट ऐसी हैं, जहां जीत का अंतर 2% से कम रह सकता है. ऐसे में ये 30 सीटें बेहद निर्णायक साबित होने का अनुमान है.

Advertisement
X
कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी के आसार
कर्नाटक में कांग्रेस की वापसी के आसार

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को वोटिंग पूरी होने के बाद इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया ने एग्जिट पोल जारी किया. भारत के सबसे ज्यादा खरा उतरने वाले 'एक्सिस माय इंडिया' की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने जा रही है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, कांग्रेस को 106-118 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि बीजेपी को 79-92 और जेडीएस को 22-30 सीटें मिलती दिख रही हैं. वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 39% और बीजेपी को 35% मिलता दिख रहा है.

कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा 113 है, क्योंकि अभी 222 सीटों के लिए मतदान हुआ है तो फिलहाल बहुमत के लिए 112 सीट की ही आवश्यकता है.

Advertisement

30 सीटें तय करेंगी सरकार!

इंडिया टुडे एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक की 30 सीटें ऐसी हैं, जहां जीत का अंतर 2% से कम रह सकता है. ऐसे में इन 30 सीटों के बेहद निर्णायक साबित होने का अनुमान है, जो बहुत कम वोटों के अंतर से राज्य में सरकार बनने का रास्ता साफ कर सकती हैं.

माना जा रहा है कि यही 30 सीटें राज्य की सत्ता तय करेंगी, क्योंकि कांग्रेस काफी आगे नजर आ रही है, ऐसे में ऐसी सीटों पर कांग्रेस अगर बाजी मार जाती है, तो वह पूर्ण बहुमत के आंकड़े को आसानी से छू सकती है. वहीं, अगर ये सीटें बीजेपी के खाते में जाती हैं, तो सत्ता परिवर्तन की सूरत भी बन सकती है.

अब जब 15 मई को वोटों की गिनती होगी, तो देखना दिलचस्प होगा कि एग्जिट पोल के ये अनुमान किस हद तक सही साबित होते हैं और कर्नाटक की जनता का भरोसा किस दल पर ज्यादा है.

ये है एग्‍जिट पोल का अनुमान

कांग्रेस: 106 से 118 सीट

बीजेपी: 79 से 92 सीट

जेडीएस: 22 से 30 सीट

अन्‍य: 1 से 4 सीट

कर्नाटक में सीट शेयर

बंगलुरु सिटी

कांग्रेस: 15

बीजेपी: 10

जेडीएस: 01

सेंट्रल कर्नाटक

कांग्रेस: 05

बीजेपी: 14

Advertisement

जेडीएस: 04

करावली कोस्‍टल हिल्‍स

कांग्रेस: 06

बीजेपी: 13

जेडीएस: 00

हैदाराबाद कर्नाटक

कांग्रेस: 33

बीजेपी: 07

जेडीएस: 00

बॉम्‍बे-कर्नाटक

कांग्रेस: 18

बीजेपी: 30

जेडीएस: 1

पुराना मैसूर

कांग्रेस: 33

बीजेपी: 11

जेडीएस: 20

Advertisement
Advertisement