scorecardresearch
 

'कांग्रेस सीटें गिन रही है, BJP राज्यों में अपनी सरकारें'

कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान ही एएमयू में जिन्ना की तस्वीर का मसला उठा था. सोशल मीडिया पर कई लोगों ने अब फिर से जिन्ना का जिक्र किया है. एक यूजर ने लिखा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी जिन्ना की मदद से कर्नाटक में सरकार बनाने जा रहे हैं.

Advertisement
X
कर्नाटक चुनाव परिणाम पर लोगों ने काफी प्रतिक्रिया दी है
कर्नाटक चुनाव परिणाम पर लोगों ने काफी प्रतिक्रिया दी है

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के रुझान से साफ हो गया है कि बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनने वाली है. सोशल मीडिया पर बड़ी संख्या में लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की हार पर लोग तंज कस रहे हैं, वहीं बीजेपी की जीत पर भी लोगों ने सवाल उठाए हैं.

कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान ही एएमयू में जिन्ना की तस्वीर का मसला उठा था. सोशल मीडिया पर कई लोगों अब फिर से जिन्ना का जिक्र किया है. यूजर @Asif76658141 ने लिखा कि एक बार फिर नरेंद्र मोदी जिन्ना की मदद से कर्नाटक में सरकार बनाने जा रहे हैं.

सो सॉरी: कर्नाटक में जीत पर थिरके मोदी, शाह, येदियुरप्पा

@hrid8419 ने लिखा कि जिन्ना अब तुम कब्र में चले जाओ, चुनाव खत्म हो गया है. वहीं, @SadabKh52637012 ने लिखा कि जिन्ना को कर्नाटक जीत की हार्दिक बधाई!

Advertisement
 

@ikeshri999 ने बीजेपी की जीत का श्रेय बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी को भी दिया. @shubhamsahucool ने लिखा कि जेडीएस और कांग्रेस को एक साथ आकर कर्नाटक में सरकार बना लेनी चाहिए, आखिर जनता ने वोट भी बीजेपी से ज्यादा ही दिया है कांग्रेस को. आखिर BJP ने गोवा में यही तो किया था.

@NamanDikshit ने लिखा कि जानेवाले को कौन रोक सका है? @World4uTech ने लिखा कि हिन्दुस्तान का और एक हिस्सा विकास की चपेट में. @AbhinayGuptaBJP ने लिखा कि जीत गये हम कर्नाटक, खुल गये दक्षिण के फाटक.

@Ashishojha_007 ने लिखा कि कांग्रेस सीटें गिन रही हैं, बीजेपी सरकारें गिन रही है. जनता बन रही है. @Ridzi_123 ने लिखा कि देशभर के सभी युवाओं को नौकरी दी जा चुकी है, बस कर्नाटक वाले ही बाकी हैं. 15 मई के बाद उनको भी एप्वाइंटमेंट लेटर मिल जाएगा.

Advertisement
Advertisement