कर्नाटक में नवनिर्वाचित बीएस येदियुरप्पा सरकार को शनिवार शाम 4 बजे अपना बहुमत साबित करना होगा. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर बीजेपी के वकील और पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा, सबसे बड़ी बात है कि कांग्रेस का हमला था कि BJP को बुलाया वह गलत है. यह अटैक उनका खत्म हो चुका है.
मुकुल रोहतगी ने कहा, फ्लोर टेस्ट तो होना ही था. राज्यपाल ने 15 दिन दिए थे. हमने कहा था तीन-चार दिन होने चाहिए. सारे विधायक इकट्ठा होंगे डिस्कशन होगा. प्रोटेम स्पीकर बनेगा. लिहाजा तीन-चार दिन होने चाहिए. कोर्ट का यह था कि कल ही होना चाहिए तो कल ही होगा.
प्रोटेम स्पीकर पर मुकुल रोहतगी का कहना है कि, प्रोटेम स्पीकर का मतलब होता है कि अस्थायी स्पीकर. प्रोटेम स्पीकर बनाने के लिए कानूनी रूल है. क्रॉस वोटिंग के सवाल पर मुकुल रोहतगी का कहना है कि क्रॉस वोटिंग जरूर हो सकती है. यह कैसे कह सकते हैं कि कांग्रेस और जेडीएस हमेशा इकट्ठे रहेंगे. उनमें से अगर कोई है जो इनके साथ आने को तैयार है वह वोट करेंगे.
क्योंकि साउथ कर्नाटक में जो इलेक्शन था वह तो कांग्रेस और जेडीएस के बीच में था. 10 दिन पहले तो ये लोग लड़ रहे थे और आज इकट्ठे हो गए. अभिषेक मनु सिंघवी के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को जीत बताने के बयान पर मुकुल रोहतगी का कहना है कि जीत और हार तो कल पता चलेगी.