scorecardresearch
 

कर्नाटक का किंग कौन? चुनाव से पहले आजतक पर पोल ऑफ पोल्स

आजतक पर 'पोल ऑफ पोल्स' में जो आंकड़े उभरकर सामने आए हैं, उसमें कहीं कांग्रेस आगे नजर आ रही है तो किसी सर्वे में उसे झटका लगता दिखाई दे रहा है.

Advertisement
X
कर्नाटक में 12 मई को मतदान
कर्नाटक में 12 मई को मतदान

Advertisement

कर्नाटक में कौन सरकार बनाएगा और किसके सिर सजेगा जीत का ताज ये तो 12 मई को होने वाले मतदान में तय हो जाएगा. लेकिन उससे पहले आजतक पर 'पोल ऑफ पोल्स' में जो आंकड़े उभरकर सामने आए हैं, उसमें कहीं कांग्रेस आगे नजर आ रही है तो किसी सर्वे में उसे झटका लगता दिखाई दे रहा है.

किसे कितनी सीट? (सी फोर)

कांग्रेस 118-128

बीजेपी 63-73

जेडीएस 29-36

किसे कितनी सीट? (इंडिया टुडे कार्वी)

कांग्रेस 90-101

बीजेपी 78-86

जेडीएस 34-43

किसे कितनी सीट? (टाइम्स नाउ-वीएमआर)

कांग्रेस 91

बीजेपी 89

जेडीएस 40

किसे कितनी सीट? (एबीपी-सीएसडीएस का पोल)

कांग्रेस: 97

बीजेपी: 84

जेडीएस: 37

बता दें कि ये सर्वे पुराने हैं. अलग-अलग चैनलों ने ये सर्वे कराए हैं, जिनके नतीजे एक साथ आजतक पर दिखाए गए हैं. राज्य में 12 मई को 223 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी और 15 मई को काउंटिंग होगी.

Advertisement

एक्सपर्ट्स की राय

वरिष्ठ पत्रकार शशि शेखर ने अपनी टिप्पणी में कहा कि कर्नाटक के चुनाव से कर्नाटक ही गायब है. वहां गैरजरूरी मुद्दों को उठाया जा रहा है और किसी भी पार्टी ने अपने राजनैतिक धर्म का पालन नहीं किया है.

वहीं, पत्रकार आलोक मेहता ने कहा, 'चुनावी राजनीति में जितना कड़वाहट आजकल देखने को मिलती है, वो पहले नजर नहीं आती थी. हालांकि, उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की भी आलोचना की जिसमें उन्होंने वक्त आने पर खुद के पीएम बनने का दावा किया.

Advertisement
Advertisement