भारतीय जनता पार्टी ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया है. बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा-पत्र में समाज के हर तबके का ध्यान रखा है. वहीं, गोरक्षा को भी केंद्र में रखा गया है.
घोषणा पत्र की 10 मुख्य बातें:
1- घोषणा पत्र जारी करते हुए कर्नाटक बीजेपी चीफ और मुख्यमंत्री उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने बताया कि उनकी सरकार आने पर गोहत्या के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा. इसले लिए 'कर्नाटक गोहत्या रोकथाम एवं संरक्षण बिल 2012' को फिर से लाया जाएगा. ये भी वादा किया गया है कि जानवरों का संरक्षण करने के लिए 3 हजार करोड़ रुपये दिया जाएगा.
2- किसानों को ट्यूबवेल चलाने के लिए 10 घंटे तक फ्री बिजली दी जाएगी. साथ ही सिंचाई के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपया दिया जाएगा. सूखा प्रभावित इलाकों में 20 लाख किसानों को 10-10 हजार रुपये दिए जाएंगे.
3- महिलाओं को 2 लाख रुपये तक के लोन पर सिर्फ 1 फीसदी ब्याज देना होगा. साथ ही बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को स्मार्टफोन भी दिए जाएंगे.
4- भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे. जिसके तहत 24*7 हेल्पलाइन शुरू की जाएगी.
5- ग्रेजुएशन तक सभी कॉलेज में मुफ्त शिक्षा दी जाएगी.
6- पिछड़ी जातियों को बुनियादी सुविधाएं देने के लिए 7500 करोड़ से ज्यादा रकम दी जाएगी.
7- महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा के लिए पूरे सूबे में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे.
8- सस्ते भोजन के लिए सूबे में 300 से ज्यादा अन्नपूर्णा कैंटीन खोली जाएंगी.
9- भाग्यलक्ष्मी योजना के तहत बीपीएल कार्डधारक महिलाओं को 3 ग्राम का मंगलसूत्र दिया जाएगा.
10- हर तालुका में स्वीमिंग पूल और दौड़ने के लिए ट्रैक बनाए जाएंगे.