scorecardresearch
 

कर्नाटक: कांग्रेस को मिला बेरोजगार-महिला-गरीब का साथ, बंट गए किसान

कांग्रेस पर गरीब और बेरोजगार तबके के साथ महिलाओं ने सबसे ज्यादा भरोसा किया है. हालांकि, किसानों का वोट यहां बंटता दिखाई दिया है और कांग्रेस कालिंगायत कार्ड भी नहीं चल पाया है.

Advertisement
X
एग्जिट पोल में कांग्रेस मजबूत
एग्जिट पोल में कांग्रेस मजबूत

Advertisement

कर्नाटक का किंग कौन बनेगा, ये तो 15 मई को रिजल्ट घोषित होने के बाद ही तय हो पाएगा, लेकिन एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस के सिद्धारमैया पर जनता एक बार फिर भरोसा करती दिखाई पड़ रही है.

सबसे सटीक रिजल्ट देने वाले 'एक्सिस माय इंडिया' की ओर से इंडिया टुडे के लिए कराए गए एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक कर्नाटक में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरने जा रही है. एग्जिट पोल के मुताबिक कांग्रेस को कर्नाटक में 106-118 सीट मिलने जा रही हैं. वहीं बीजेपी को 79 से 92 सीट मिल रही हैं, जबकि जेडीएस को 22-30 सीट मिलने की संभावना है.

एक्सिस माय इंडिया के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस एंटी इंकम्बेंसी पर आसानी से पार पाते हुए कर्नाटक में लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है और इसमें सबसे बड़ा योगदान बेरोजगारों, महिलाओं और गरीबों का है.

Advertisement

काम के आधार पर वोट शेयर

काम के आधार वोट शेयर की बात की जाए तो कांग्रेस पर गरीब और बेरोजगार तबके के साथ महिलाओं ने सबसे ज्यादा भरोसा किया है. हालांकि, किसानों का वोट यहां बंटता दिखाई दिया है और उसका लिंगायत कार्ड भी नहीं चल पाया है. बावजूद इसके कांग्रेस काफी आगे खड़ी दिखाई दे रही है.

कांग्रेस का वोट शेयर

बेरोजगार- 43%

गृहिणी- 42%

मजदूर- 44%

रिक्शावाला- 40%

बीजेपी का वोट शेयर

बेरोजगार- 32%

गृहिणी- 34%

मजदूर- 32%

रिक्शावाला- 31%

जेडीएस+ का वोट शेयर

बेरोजगार- 16%

गृहिणी- 15%

मजदूर- 15%

रिक्शावाला- 20%

बंट गए किसान

एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक के किसानों का वोट बंटता दिखाई दिया. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों पर किसान वोटरों ने भरोसा जताया. कांग्रेस को किसानों का 30%, बीजेपी को 35% और जेडीएस गठबंधन को 26% वोट प्राप्त हुआ.

हालांकि, प्रोफेशनल की बात की जाए तो इस तबके के बीजेपी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया है और 42 फीसदी वोट दिया. जबकि कांग्रेस को 34 और जेडीएस गठबंधन को महज 14 फीसदी प्रोफेशनल्स को वोट हासिल हुआ है.

एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक के किसानों का वोट बंटता दिखाई दिया. बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस तीनों पर किसान वोटरों ने भरोसा जताया. कांग्रेस को किसानों का 30%, बीजेपी को 35% और जेडीएस गठबंधन को 26% वोट प्राप्त हुआ.

Advertisement

हालांकि, प्रोफेशनल की बात की जाए तो इस तबके के बीजेपी पर सबसे ज्यादा भरोसा किया है और 42 फीसदी वोट दिया. जबकि कांग्रेस को 34 और जेडीएस गठबंधन को महज 14 फीसदी प्रोफेशनल्स को वोट हासिल हुआ है.

Advertisement
Advertisement