कर्नाटक के बेलगावी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने रिजॉर्ट से बरामद पैसे की घटना का हवाला देते हुए कांग्रेस और सिद्धारमैया पर वार किया.
पीएम मोदी ने कहा, 'कांग्रेसवालो बदामी को तो बदनामी से बचा दो.' उन्होंने कहा, 'आने वाले तीन दिन चौकन्ने रहिए. कांग्रेस के कारनामों में दिखाई दे रहा है कि 'मरता क्या न करता'. इसलिए इनसे चौकन्ना रहना. चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस वाले झूठ फैलाएंगे. सोशल मीडिया पर झूठी बातें फैलाई जाती हैं, उसका आपको ध्यान रखना है.'
बता दें कि मंगलवार शाम बेंगलुरु के जलाहाल्ली इलाके में एक घर से बड़ी संख्या में वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए थे. बीजेपी की तरफ से आरोप लगाया गया कि राज राजेश्वरी में कांग्रेस प्रत्याशी ने 15 हजार फेक वोटर आईडी कार्ड बनाए हैं. बीजेपी राज राजेश्वरी नगर में चुनाव रद्द करने की मांग कर रही है.
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि बीजेपी इस तरह कांग्रेस पर इल्जाम लगाकर अपनी तरफ ध्यान आकर्षित करना चाहती है. सुरजेवाला ने कहा कि यह वोटर आईडी कार्ड ना तो पुलिस ने बरामद किए हैं ना ही चुनाव आयोग ने बल्कि इन्हें बीजेपी कार्यकर्ता ने बरामद किया है.
फ्लैट से और क्या मिला?चुनाव आयोग की तरफ से की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि उस फ्लैट में पांच लैपटॉप और प्रिंटर भी थे. इसके अलावा 2 स्टील ट्रंक भी मौजूद थे. निर्वाचन अधिकारी ने दावा किया कि वहां पाए गए वोटर आईडी कार्ड असली थे. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपिनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने के आसार नजर आ रहे हैं.