कर्नाटक चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए राजनीतिक पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं. चुनाव प्रचार काफी जोरो-शोरों से जारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लगातार बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं. इसी बीच शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक बीजेपी महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं से बात की. पीएम मोदी ये बातचीत नमो ऐप के जरिए की.
सरकार में महिला का नेतृत्व
प्रधानमंत्री ने अपने संवाद की शुरुआत कन्नड़ भाषा में की. इसके अलावा उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार की मौत पर भी दुख जताया. उन्होंने कहा कहा कि देश आज महिला के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है. पीएम ने कहा कि हमारी कैबिनेट में भी महिलाओं को प्रमुख विभाग दिए गए हैं. हाल ही में चीन में हुई SCO समिट में भारत की दो महिला मंत्रियों ने हिस्सा लिया.
बूथ जीतो, चुनाव जीतो
पीएम ने कहा कि ये चुनाव सीट या विधानसभा जीतने का नहीं है, बल्कि बूथ जीतने का है. केंद्र सरकार ने उज्जवला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत महिलाओं को फायदा पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि महिला कार्यकर्ता इसी का प्रचार कर्नाटक में कर सकती हैं. सभी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कांग्रेस के झूठ का पर्दाफाश करें. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने बैंक अकाउंट, मुद्रा योजना और सुकन्या योजना के तहत महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचाया गया है.
About 9 crore women have benefitted from Mudra scheme so far : PM Modi, dial 9345014501 to listen LIVE #MahilaParaBJPSarkara pic.twitter.com/tmYSXEQoge
— BJP (@BJP4India) May 4, 2018
सिर्फ बेटी नहीं बेटों से भी पूछें सवाल
महिला कार्यकर्ताओं से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने एक वीडियो दिखाया और कहा कि जब आप लोगों के बीच जाएं तो लोगों को इस वीडियो को दिखाएं. ये वीडियो कन्नड़ भाषा में ही था. इस दौरान एक महिला कार्यकर्ता ने सवाल पूछा कि महिलाओं के खिलाफ जो अपराध होते हैं तो हमें काफी दुख होता है. इसके जवाब में प्रधानमंत्री ने कहा कि समाज में हर व्यक्ति को इस बात का एहसास होना चाहिए कि मैं क्या कर सकता हूं तो इसका हल निकलेगा. हर व्यक्ति में जिम्मेदारी की भावना होनी चाहिए. PM ने कहा कि हमें सिर्फ अपनी बेटियों से ही नहीं बल्कि बेटों से भी सवाल पूछना शुरू करना चाहिए.
केंद्र सरकार लाई कड़ा कानून
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने कड़ा कानून पेश किया है. अगर मासूम के साथ कोई रेप जैसी हरकत करता है तो उसे फांसी तक की सज़ा हो सकती है. सरकार की कोशिश है कि ऐसे मामलों में जल्द से जल्द सज़ा हो सके. पीएम ने कहा कि इसके अलावा भी कई कानूनों में बदलाव किया गया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के पास सिर्फ झूठ फैलाने का काम कर रही है, उनके पास और कोई काम नहीं है. पीएम ने कहा कि हमारी सरकार ने मुद्रा योजना के तहत 9 करोड़ महिलाओं को फायदा पहुंचाया है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी पीएम मोदी किसान कार्यकर्ताओं, सभी उम्मीदवारों से नमो ऐप के जरिए बात की थी. मोदी ने यहां केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की.
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार पार्टी के लिए प्रचार कर रहे हैं. पीएम मोदी ने 1 मई से राज्य में प्रचार का जिम्मा संभाला. अभी तक 6 रैलियों को संबोधित कर चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के स्थानीय नेताओं की गुजारिश पर राज्य में रैलियों की संख्या बढ़ा दी है. अब प्रधानमंत्री कर्नाटक चुनाव प्रचार में कुल 21 रैलियां करेंगे. पुराने कार्यक्रम के हिसाब से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहले 15 रैलियां ही करनी थीं.