scorecardresearch
 

राहुल का 'नवा कर्नाटक', पढ़ें, चुनावी घोषणापत्र की 10 बड़ी बातें

घोषणापत्र में कांग्रेस ने युवाओं के रोजगार से लेकर किसान, महिलाओं समेत छात्रों का ध्यान रखा है. साथ ही पानी जैसे बड़े मुद्दे को भी केंद्र में रखा गया है.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा-पत्र
राहुल गांधी ने जारी किया घोषणा-पत्र

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाषणों, रैलियों और उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब लिखित वादों का दौर आ गया है. जिसके मद्देनजर सत्ताधारी दल कांग्रेस ने अगले पांच सालों के लिए अपने विजन का घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने खुद मुख्यमंत्री के. सिद्धारमैया और बाकी नेताओं की मौजूदगी में शुक्रवार को मेनिफेस्टो जारी किया.

इस घोषणापत्र में कांग्रेस ने युवाओं के रोजगार से लेकर किसान, महिलाओं समेत छात्रों का ध्यान रखा है. साथ ही पानी जैसे बड़े मुद्दे को भी केंद्र में रखा गया है.

घोषणापत्र की 10 मुख्य बातें:

1. आईटी सेक्टर को बढ़ावा दिया जाएगा और राज्य की जीडीपी में इसका हिस्सा 25 फीसदी से ज्यादा किया जाएगा.

2. 11वीं और 12वीं क्लास के छात्रों को फ्री लैपटॉप और इंटरनेट दिया जाएगा.

3. 2 हजार तक की आबादी वाले गांवों को टैप से पीने का पानी दिया जाएगा.

Advertisement

4. हाईटेक आईटी टेलंट पूल स्थापित किया जाएगा, जिसके जरिए आईटी सेक्टर में 30 लाख से ज्यादा रोजगार उपलब्ध होंगे.

5. एक करोड़ तक की 'स्टार्ट-अप सब्सिडी' दी जाएगी. जिसमें 75 लाख तक का लोन सिर्फ 6 फीसदी ब्याज दर पर दिया जाएगा.

6. स्कूलों में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए योगा और दूसरे खेलों को जरूरी विषय के तौर पर शुरू किया जाएगा.

7. भ्रष्टाचार के खिलाफ खुद से कार्रवाई करने वाले लोकायुक्त के अधिकारों को बहाल किया जाएगा.

8. महिला पुलिस की संख्या 20 से बढ़ाकर 33 फीसदी तक की जाएगी. इसमें ट्रांसजेंडर का 5 फीसदी आरक्षण शामिल होगा.

9. मजदूरों के लिए अन्न भाग्य योजना का विस्तार किया जाएगा.

10. महिलाओं को स्कूटी खरीदने पर 50 फीसदी सब्सिडी या 30 हजार रुपये दिए जाएंगे.

राहुल ने जारी किया मेनिफेस्टो

कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को मैंगलोर में पार्टी मेनिफेस्टो जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बंद कमरे तैयार किया गया मेनिफेस्टो नहीं है, बल्कि इसे कर्नाटक की जनता से पूछकर तैयार किया गया है.

राहुल गांधी ने कहा, 'यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि सूबे के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है. हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं. इसके लिए हम हर जिले, हर ब्लॉक, हर समुदाय और वर्ग तक गए और वो क्या चाहते हैं ये पूछा.'

Advertisement

पार्टी घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं. लेकिन हमारे इस घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.'

Advertisement
Advertisement