scorecardresearch
 

नतीजों के बावजूद कर्नाटक में अब तक नहीं बनी सरकार, पढ़ें दो दिनों की TIMELINE

कांग्रेस-जेडीएस का दावा है कि उन्होंने 116 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. पिछले 48 घंटे में कर्नाटक में किस तरह पूरी पिक्चर ही पलट गई, यहां पढ़ें...

Advertisement
X
कर्नाटक में जारी सरकार बनाने की जंग
कर्नाटक में जारी सरकार बनाने की जंग

Advertisement

कर्नाटक के विधानसभा चुनाव नतीजों को आए अब 24 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है. लेकिन अभी तक राज्य में सरकार नहीं बन पाई है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी तो बनी लेकिन बहुमत से दूर रही और नतीजों के बाद कांग्रेस-जेडीएस के गठबंधन ने उसके खेल को बिगाड़ दिया. कांग्रेस-जेडीएस का दावा है कि उन्होंने 116 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है. पिछले 48 घंटे में कर्नाटक में किस तरह पूरी पिक्चर ही पलट गई, यहां पढ़ें...

मंगलवार को क्या हुआ...

# मंगलवार जब नतीजे आने शुरू हुए तो कांग्रेस आगे चल रही थी, बीच में कांग्रेस-बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हुई.

# मंगलवार दोपहर तक बीजेपी ने करीब 120 का आंकड़ा पार कर लिया था, बीजेपी ने जश्न मनाना भी शुरू कर दिया था. लेकिन दोपहर बाद जब नतीजे साफ हुए तो बीजेपी 104 सीटों पर अटक गई और बहुमत से दूर रही.

Advertisement

# आखिरी नतीजों को देखें तो बीजेपी को 104, कांग्रेस को 78, जेडीएस को 37 और बसपा को एक सीट मिली.  इसके अलावा कर्नाटक प्रज्ञयवंथा जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी को क्रमशः 1-1 सीटें मिली हैं. इनके अलावा एक सीट अन्य के हिस्से में भी आई है.

# नतीजों के बाद बीजेपी ने दावा किया कि सबसे बड़ी पार्टी वह है इसलिए उन्हें ही सरकार बनाने का न्योता मिलना चाहिए. येदियुरप्पा ने दावा किया था कि वह 17 मई को ही शपथ लेंगे.

# नई दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर कर्नाटक में जीत को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया गया.

बुधवार को क्या हुआ...

# 11.00 AM:  बी. एस. येदियुरप्पा बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए. उन्होंने दावा किया है कि वह कल (गुरुवार) को शपथ लेंगे. विधायक दल की बैठक के बाद येदियुरप्पा और प्रकाश जावड़ेकर ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की.

# 12.00 PM: कुमारस्वामी को जेडीएस विधायक दल का नेता चुना गया. जेडीएस के कुमारस्वामी ने आरोप लगाया है कि बीजेपी हमारे विधायकों को खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपए की पेशकश कर रही है. बीजेपी के पास नंबर नहीं हैं, हमारे पास बहुमत का पूरा आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि उनके कुछ विधायकों को 100 करोड़ और कैबिनेट मंत्री का पद का ऑफर दिया जा रहा है.

Advertisement

#12.30 PM: कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों की बैठक बुलाई. कुछ विधायक काफी देर तक बैठक में नहीं पहुंचे थे, लेकिन लंबे इंतजार के बाद सभी विधायक बैठक में शामिल हुए. जिसके बाद सभी से समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कराए गए. इस बीच कांग्रेस ने विधायकों के लिए इग्लटन रिजॉर्ट में कमरे बुक कराए. कांग्रेस ने कुल 120 कमरों को बुक कराया.

# 04.00 PM: कांग्रेस और जेडीएस ने अपने सभी विधायकों की राज्यपाल के सामने परेड करवाने का फैसला लिया. सभी विधायकों को बस से राजभवन ले जाया गया.

# 05.00 PM: कुमारस्वामी और जी. परमेश्वर ने राज्यपाल वजुभाई वाला से मुलाकात की. दोनों ने दावा किया कि उन्होंने 117 विधायकों के समर्थन का पत्र राज्यपाल का सौंप दिया है.

नतीजों में बीजेपी बनी है सबसे बड़ी पार्टी

मंगलवार को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में 104 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जबकि कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटें मिलीं. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी और कर्नाटक प्रज्ञयवंथा जनता पार्टी को क्रमशः 1-1 सीटें मिली हैं. इनके अलावा एक सीट अन्य के हिस्से में भी आई है. आपको बता दें कि कर्नाटक में 222 सीटों पर मतदान हुआ था, इस हिसाब से बहुमत के लिए 112 विधायकों का समर्थन ही चाहिए.

Advertisement

Advertisement
Advertisement