scorecardresearch
 

PM मोदी लगाते हैं झूठे आरोप, मुझे 'सीधा रुपैया' कहना गलत: सिद्धारमैया

मुख्‍यमंत्री ने कहा, कर्नाटक में हंग असेंबली नहीं होगी. मैं इसे लेकर आश्‍वस्‍त हूं. सिद्धारमैया ने अपने चुनाव को लेकर कहा, मैं बादामी और चामुंडेश्वरी दोनों जगह से जीतूंगा.

Advertisement
X
मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया
मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जीत के लिए मुख्‍यमंत्री सिद्धारमैया को अपनी योजनाओं पर भरोसा है. सिद्धारमैया का कहना है कि, 'मैं नहीं, मेरी योजनाएं गेमचेंजर हैं. लोग हमसे खुश हैं. हमने आपने वादे पूरे किए हैं. इस चुनाव में हमारी जीत होनी तय है.' वहीं, उन्‍होंने पीएम द्वार खुद को 'सीधा रुपैया' कहे जाने पर भी नाराजगी जताई है.  

अमित शाह नहीं अच्‍छे रणनीतिकार

सिद्धारमैया ने कर्नाटक को लेकर अमित शाह की रणनीति पर कहा, 'अमित शाह अच्‍छे रणनीतिकार नहीं हैं. उनके पास सांप्रदायिकता के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है.' सिद्धारमैया ने कहा, 'कर्नाटक का नौजवान राहुल गांधी की तरह है. राहुल के प्रचार का यहां के नौजवानों पर बड़ा असर हुआ है. कर्नाटक विधानसभा में जीत कांग्रेस के लिए 2019 के लोकसभा चुनाव की आधार शिला है.'    

Advertisement

कर्नाटक में हंग असेंबली नहीं

मुख्‍यमंत्री ने कहा, कर्नाटक में हंग असेंबली नहीं होगी. मैं इसे लेकर आश्‍वस्‍त हूं. सिद्धारमैया ने अपने चुनाव को लेकर कहा, मैं बादामी और चामुंडेश्वरी दोनों जगह से जीतूंगा. इन दोनों सीट पर मेरे सामने कोई मजबूत प्रतिद्वंद्वी नहीं है. मेरी इच्छा है कि सभी धर्मनिरपेक्ष पार्टियां एक साथ आएं और इन सांप्रदायिक ताकतों को पराजित करें.

बीजेपी झूठे आरोप लगा रही

सिद्धारमैया ने कहा, 'चुनाव में भ्रष्‍टाचार मुद्दा है. हमारी सरकार पर किसी तरह के भ्रष्‍टाचार का चार्ज नहीं है. राजनीतिक कारणों की वजह से बीजेपी की ओर से झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं, खास तौर से पीएम मोदी की ओर से. पीएम मोदी ने मुझे 'सीधा रुपैया' कहा था. ये गैर जिम्‍मेदाराना बयान है. इससे पीएम की ही छवि खराब हुई है.'

Advertisement
Advertisement