LIVE UPDATE
11:00 PM - सूबे के राज्यपाल वजुभाई वाला ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. अब बुधवार को जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
7:00 PM - जेडीएस के एचडी कुमारस्वामी साढ़े सात बजे गवर्नर वजुभाई वाला से मुलाकात करेंगे. वो कर्नाटक में सरकार बनाने का बहुमत भी पेश करेंगे.
- शाम 5:30 बजे: राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर बीजेपी पर जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाया.
-दोपहर 4:20 बजे: येदियुरप्पा राजभवन पहुंचे और राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा. कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने न्यायपालिका को धन्यवाद किया.
Bengaluru: BJP's BS Yeddyurappa submits resignation as Chief Minister of Karnataka to Governor Vajubhai Vala. pic.twitter.com/88dbTelz3l
— ANI (@ANI) May 19, 2018
-दोपहर 4:08 बजे: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने विपक्षी गठबंधन पर आरोप लगाया और राज्यपाल के पास जाकर इस्तीफा देने का ऐलान किया. इसके साथ ही ढाई दिन की सरकार ने फ्लोर टेस्ट का सामना किए बगैर ही सत्ता छोड़ने का ऐलान कर दिया. इस ऐलान के बाद कांग्रेस औ जेडीएस कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल.
येदियुरप्पा ने कहा, ' जनता ने हमें 113 सीटें नहीं दी. अगर वह ऐसी करती तो राज्य में स्थिति बदल जाती, दूसरी तस्वीर होती. राज्य को ईमानदार नेताओं की जरुरत है. मेरे सामने आज अग्निपरीक्षा है. मैं फिर से जीत के आऊंगा. हम 150 से ज्यादा सीटें जीतेंगे. राज्य के हर क्षेत्र में जाऊंगा और जीतकर आऊंगा. राज्य में जल्द चुनाव होगा.
येदियुरप्पा ने कहा, 'कर्नाटक के किसान आंसू बहा रहे हैं. करीब 3,700 किसानों ने खुदकुशी की. जब तक जिंदा रहूंगा किसानों के हित के लिए काम करता रहूंगा. मैं किसानों को बचाना चाहता हूं. हमने मौके पर जाकर किसानों की मदद की.' उन्होंने आगे कहा कि पिछली सरकार से नाराज लोगों ने उनके खिलाफ वोट दिया. गरीब किसानों को बेहतर जीवन मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि वह जनसेवा के लिए जीवन को समर्पित करना चाहते हैं.
-दोपहर 3:45 बजे: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सदन में भाषण शुरू किया. उन्होंने कहा कि लोगों ने हमें सराहा. लोगों ने हमें बड़े प्यार से चुना है. मेरे पास 104 विधायक हैं. जनादेश कांग्रेस और जेडीएस के खिलाफ गया है. दोनों का गठबंधन अवसरवादिता है. जनादेश के खिलाफ दोनों एक हो गए.
-दोपहर 3:40 बजे: कांग्रेस के आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल के साथ-साथ बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी ने शपथ ग्रहण किया.
-दोपहर 3:35 बजे: सदन की कार्यवाही शुरू. डीके शिवकुमार के साथ कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह भी सदन में पहुंचे. केंद्रीय संसदीय मंत्री अनंत कुमार और सदानंद गौड़ा के साथ-साथ गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत समेत कांग्रेस के शीर्ष नेता सदन की दर्शकदीर्घा में बैठे हैं.
-दोपहर 3:30 बजे: लंच के बाद सदन में कार्यवाही शुरू होने से पहले बेल बजाई गई. थोड़ी देर में शुरू होगी कार्यवाही.
-दोपहर 3:05 बजे: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह से बात की. प्रकाश जावेड़कर और मुरलीधर राव से भी बात करेंगे. शाम 6 बजे जावेड़कर और राव पार्टी दफ्तर में मीडिया से रूबरू होंगे.
-दोपहर 3:00 बजे: कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल विधानसभा पहुंचे. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने गुलाम नबी आजाद और अशोक गहलोत से फोन पर कर्नाटक के ताजा हालात की जानकारी हासिल की.
#WATCH: Dramatic visuals of the moment when Congress MLA Pratap Gowda Patil who was said to be missing, entered Vidhana Soudha. #KarnatakaFloorTest pic.twitter.com/XINBGZvped
— ANI (@ANI) May 19, 2018
-दोपहर 2:35 बजे: कांग्रेसी विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल को होटल से लेकर निकली पुलिस. आनंद सिंह अभी भी होटल में भी ठहरे हुए हैं.
-दोपहर 2:05 बजे: -सूत्रों के अनुसार, बहुमत के लिए आंकड़े पूरा नहीं होने की सूरत में फ्लोर टेस्ट का सामना करने की जगह इस्तीफा दे सकते हैं येदियुरप्पा. भाषण के दौरान येदियुरप्पा इस्तीफा देने का ऐलान कर सकते हैं. येदियुरप्पा के 13 पन्नों का विदाई भाषण तैयार.
-दोपहर 1:45 बजे: कांग्रेस के विधायकों को निर्देश कि वे बीजेपी विधायकों से न मिलें. ऐसे करने पर निलंबित कर दिए जाएंगे. डीके शिवकुमार ने अपने सभी विधायकों को निर्देश दिया कि वे सदन से बाहर न जाएं.
-दोपहर 1:20 बजे: सदन की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित.
- दोपहर 1:10 बजे: होटल गोल्ड फिंच में मिले कांग्रेस के दोनों विधायक आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा पाटिल. कर्नाटक के डीजीपी भी होटल में मौजूद. सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. दोनों विधायक कार्यवाही के लिए सदन में नहीं पहुंचे थे.
-दोपहर 1:00 बजे: कांग्रेस ने एक और ऑडियो क्लिप जारी किया. नई क्लिप में बीएस येदुयुरप्पा के बेटे विजयेंद्र कांग्रेस के एक विधायक की पत्नी को फोन कर रिश्वत देने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं. आरोप है कि क्लिप में विजयेंद्र ने येदियुरप्पा सरकार का समर्थन करने के एवज में एक मंत्रालय और 5 करोड़ या फिर 15 करोड़ रुपये देने की बात कही.
- दोपहर 12:40 बजे: कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार ने बताया कि हमारे 2 विधायक सदन में नहीं पहुंचे हैं, बीजेपी के सोमशेखर रेड्डी भी सदम में नहीं आए क्योंकि वो हमारे दोनों विधायकों का ख्याल रख रहे हैं.
- दोपहर 12:35 बजे: बीजेपी के विधायक सोमशेखर रेड्डी भी सदन में नहीं पहुंचे. अब तक 100 विधायकों ने शपथ ली.
- दोपहर 12:31 बजे: कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा का नाम बुलाया गया, लेकिन सदन में उपस्थित नहीं. जेडीएस के विधायक एचडी रवन्ना ने प्रोटेम स्पीकर से अनुरोध किया कि उन्हें एस्ट्रोलॉजी के आधार शपथ के लिए विशेष समय दिया जाए.
- दोपहर 12:17 बजे: विधानसभा सदन के अंदर कांग्रेस के विधायक दिनेश गुंडाराव और एमबी पाटिल आपस में लंबी बातचीत करते हुए.
- दोपहर 12:10 बजे: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया. मोइली ने कहा कि हमारे विधायकों को बंधक बनाया गया. ऑपरेशन कमल के दूसरे चरण पर काम कर रहे हैं येदियुरप्पा. लेकिन हम जीत को लेकर विश्वस्त हैं.
BJP will be exposed to the whole world. They know very well that they are 104, still they are trying everything & anything to buy our MLAs. But, our MLAs are intact. Two of our MLAs are still not here, whenever they come they will surely support us: Veerapa Moily, Congress pic.twitter.com/T6SjtoWJm9
— ANI (@ANI) May 19, 2018
- 11:55 बजे: कांग्रेस को बड़े झटके की खबर. कांग्रेस के 2 विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल और आनंद सिंह अभी भी सदन से गैरहाजिर. कांग्रेस के 78 में से 76 विधायक सदन में मौजूद.
- सुबह 11:50 बजे: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने व्हिप पर दस्तखत किया. बीजेपी विधायकों के लिए व्हिप जारी.
- सुबह 11:45 बजे: जेडीएस के सभी विधायक सदन में मौजूद.
- सुबह 11:42 बजे: बीजेपी के बीएस येदियुरप्पा और बी श्रीरामुलु ने सांसद पद से इस्तीफा दिया. स्पीकर ने इस्तीफा स्वीकार किया.
After winning assembly elections, B Sriramulu & BS Yeddyurappa have resigned from Lok Sabha, their resignations have been accepted by the Speaker. (file pics) #Karnataka pic.twitter.com/085VcK6jwv
— ANI (@ANI) May 19, 2018
- सुबह 11:40 बजे: कांग्रेस के विधायक प्रताप गौड़ा पाटिल सदन में मौजूद, लेकिन आनंद सिंह अभी भी गैरहाजिर. कांग्रेस के 78 में से 77 विधायक सदन में मौजूद.
- सुबह 11:20 बजे: कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह अभी भी सदन में नहीं पहुंचे. नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण शुरू.
- सुबह 11:05 बजे: कांग्रेस के विधायक आनंद सिंह अभी सदन में नहीं पहुंचे.
- सुबह 11:05 बजे: प्रोटेम स्पीकर ने मुख्यमंत्री येदियुरप्पा को शपथ दिलाई. अन्य विधायकों ने भी शपथ लेना शुरू किया. सुप्रीम कोर्ट ने केजी बोपैया को प्रोटेम स्पीकर बनाए रखने का फैसला लिया. कांग्रेस ने भी कार्यवाही की लाइव टेलीकास्ट का समर्थन किया.
- सुबह 11:05 बजे: कर्नाटक में जारी पूरी कार्यवाही का लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. सुप्रीम कोर्ट ने प्रोटेम स्पीकर के इस फैसले को सराहा.
- सुबह 11:01 बजे: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा, सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और श्रीरामुलु समेत विधायक विधानसभा में मौजूद. सदन की कार्यवाही शुरू.
- सुबह 10:55 बजे: मुख्यमंत्री येदियुरप्पा के साथ बीजेपी के विधायक विधानसभा में पहुंचे. 4 बसों के जरिए विधानसभा लाए गए बीजेपी विधायक.
- सुबह 10:54 बजे: विधानसभा में बेल बजी. विधायकों के सदन में जाने का संकेत.
- सुबह 10:30 बजे: कांग्रेस विधायकों की बस विधानसभा पहुंची.
-कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया विधानसभा पहुंच गए हैं.
- सुबह 9:30 बजे: विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने के दौरान 200 मार्शल तैनात रहेंगे. सुरक्षा के मद्देनजर यह व्यवस्था की गई है.
-सुबह 8.50 बजे: गुलाम नबी आजाद और मल्लिकार्जुन खड़गे होटल हिल्टन पहुंचे हैं. यहां कांग्रेस और जेडीएस के विधायक मौजूद हैं. हैदराबाद से विधायकों को लाकर यहीं रखा गया है.
-सुबह 8.40 बजे: शंगरी-ला होटल में बीजेपी की बैठक चल रही है. इस बैठक में मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और कर्नाटक के चुनाव प्रभारी प्रकाश जावड़ेकर समेत बीजेपी के विधायक भी शामिल हैं. होटल के बाहर येदियुरप्पा ने कहा मैं 100 प्रतिशत बहुमत साबित करने जा रहा हूं.
आपको बता दें कि येदियुरप्पा के सामने 7 विधायकों की कमी है लेकिन वो फिर भी सदन के सामने टेस्ट में पास होने का दावा कर रहे हैं. वहीं, हैदराबाद से कांग्रेस और जेडीएस विधायकों से भरी हुई बसें कर्नाटक की सीमा में दाखिल हो गई हैं.
खरीद-फरोख्त के डर से कांग्रेस और जेडीएस ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था, जहां से देर रात उन्होंने बेंगलुरु की फ्लाइट ली. सुबह सेवेरे दोनों पार्टियों के विधायक बेंगलुरु पहुंच गए हैं. यहां पहुंचने के बाद विधायकों को बस से होटल हिल्टन ले जाया गया. कांग्रेस और जेडीएस का भी दावा है कि शक्ति परीक्षण में जीत उनके गठबंधन की ही होगी.
प्रोटेम स्पीकर पर सुनवाई
शक्ति परीक्षण से पहले सुप्रीम कोर्ट में प्रोटेम स्पीकर की नियुक्ति पर सुनवाई होनी है. कांग्रेस-जेडीएस की राज्यपाल के फैसले के खिलाफ अर्जी पर तीन जजों की बेंच सुबह 10.30 बजे सुनवाई करेगी.
दरअसल, शक्ति परीक्षण से पहले राज्यपाल वजुभाई वाला ने के.जी बोपैया को विधानसभा का अस्थाई अध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) नियुक्त किया है. इस फैसले को कांग्रेस और जनता दल(एस) गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई होनी है.
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 222 सीटों पर आए नतीजों में बीजेपी को 104 सीटें मिली, और यह संख्या बहुमत से 7 कम है. दूसरी ओर, कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37, बसपा को 1 और अन्य को 2 सीटें मिली हैं. कुमारस्वामी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की है, इसलिए बहुमत के लिए 111 विधायक चाहिए.
ऐसे में बीजेपी की इस नई सरकार के लिए शनिवार का दिन बेहद अहम साबित होने जा रहा है. ऐसा नहीं है कि येदियुरप्पा सरकार के बचने की कोई उम्मीद ही नहीं है. यहां भी अगर-मगर की स्थिति है.
क्या हैं विकल्प
कर्नाटक विधानसभा में बहुमत का जादुई आंकड़ा हासिल करने के लिए येदियुरप्पा के सामने चंद विकल्प ही मौजूद हैं. पहला विकल्प ये है कि पार्टी लाइन से अलग होकर कांग्रेस या जेडीएस के 7 विधायक विश्वास प्रस्ताव के समर्थन में वोट दे दें, जिससे बीजेपी का आंकड़ा 104 से बढ़कर 111 हो जाए.
दूसरा विकल्प है कि विपक्ष के 14 विधायक मतदान से गैरहाजिर रहें, जिससे सदन की संख्या 221 से घटकर 207 हो जाएगी और तब बहुमत के लिए बीजेपी को सिर्फ 104 विधायकों की ही जरुरत पड़ेगी, जो कि उसके पास मौजूद हैं.