कर्नाटक में विधानसभा चुनाव नज़दीक है. इससे पहले ही आयकर विभाग ने मैसूर में PWD कॉन्ट्रैक्टर्स के घरों पर छापेमारी की है. आपको बता दें कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए 12 मई को वोटिंग होनी है. वोटिंग के बाद 15 मई को नतीजे आएंगे. गौर हो कि कर्नाटक विधानसभा में 224 सीटें हैं, जिसमें कांग्रेस के पास 122 और बीजेपी के पास 43 सीटें हैं.
तो क्या त्रिशंकु विधानसभा के आसार?
बता दें कि हाल ही में आए इंडिया टुडे के ओपिनियन पोल के मुताबिक, राज्य में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में कांग्रेस ही उभर रही है. लेकिन वह पूर्ण बहुमत से दूर दिखाई पड़ रही है. अनुमान के मुताबिक कांग्रेस को 224 सीटों वाली विधानसभा में 90-101 सीट मिलने जा रही है.
वहीं, पोल के मुताबिक बीजेपी के 78-86 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर रहने की संभावना है. ये आंकड़ा कर्नाटक में सरकार बनाने के आंकड़े से करीब 30 सीट कम है. देवगौड़ा की जेडीएस राज्य में किंगमेकर की भूमिका में सामने आ सकती है. पोल के मुताबिक जेडीएस कर्नाटक में 34-43 सीट हासिल कर सकती है. कांग्रेस और बीजेपी दोनों को ही अगली सरकार बनाने के लिए जेडीएस की मदद की जरूरत पड़ेगी.