scorecardresearch
 

राहुल गांधी के मंदिर जाने पर BJP के पेट में दर्द क्यों हो रहा: सचिन पायलट

बाबुल ने कहा कि हमें कांग्रेस की तरह दिखावा करने की जरूरत नहीं और न ही कांग्रेस को हमारी नकल पर चलना चाहिए. इसका जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा धर्म और सियासत को अलग रखकर चलती है.

Advertisement
X
कर्नाटक पंचायत में सचिन पायलट
कर्नाटक पंचायत में सचिन पायलट

Advertisement

इंडिया टुडे की कर्नाटक पंचायत के दूसरे सत्र में कांग्रेस सांसद सचिन पायलट और केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने शिरकत की. इस सत्र देश के विभिन्न मुद्दों पर दोनों युवा नेताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली. बाबुल ने कहा कि राहुल गांधी को एक मैप दे दिया गया है. उसी के आधार पर वह अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं.

बाबुल ने कहा कि हमें कांग्रेस की तरह दिखावा करने की जरूरत नहीं, और न ही कांग्रेस को हमारी नकल पर चलना चाहिए. इसका जवाब देते हुए सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा धर्म और सियासत को अलग रखकर चलती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी हमेश बिना मुद्दों के बहस करती है और यह रणनीति कर्नाटक में कामयाब नहीं होने वाली है.

कांग्रेस सांसद पायलट ने कहा कि कांग्रेस ने कभी धर्म को पब्लिसाइज नहीं करती. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी अगर किसी मंदिर, गुरुद्वारे में जाते हैं बीजेपी को पेट में क्यों दर्द हो रहा है. सचिन ने कहा कि बीते चार साल में बीजेपी ने ऐसा माहौल बना दिया है कि अब दंगों पर चर्चा हो रही है.

Advertisement

सत्ता में आते ही पलट जाती है बीजेपी

सचिन ने कहा कि जब बीजेपी विपक्ष में बैठती है तो हर मुद्दे पर उसकी राय अलग रहती है. वहीं सरकार ने आने के बाद वह अपने विचारों को पूरी तरह बदल लेती है. ठीक इसी तरह आरएसएस, हिंदू जागरण मंच जैसी संस्थाएं भी बीजेपी के सत्ता में आने के बाद अपना राग बदल लेती हैं. यही बीजेपी की दोहरी राजनीति है. पायलट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बतौर मुख्यमंत्री जीएसटी के विरोध में थे और केन्द्र में आने के बाद अपना विचार बदल लिया.

कांग्रेस में बदलाव कितना कामयाब?

कांग्रेस ने संगठन में फेरबदल किया है इसका क्या मतलब है? इस सवाल के जवाब में सचिन पायलट ने कहा कि बीजेपी अपने गठबंधन के लोगों को साथ नहीं रख पा रही है. वहीं कांग्रेस ने सभी को साथ लेकर चलने का काम किया है. कांग्रेस अब कर्नाटक में जनता की कसौटी पर खरा उतरने की तैयारी में है. हालांकि बाबुल सुप्रियो ने दावा किया कि कांग्रेस झूठ बोल रही है. कर्नाटक में जमीनी हालात अलग हैं और चुनावों के नतीजे सच्चाई को सामने लेकर आएंगे.

Advertisement
Advertisement