कर्नाटक में जेडीएस के कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बना ली है. बुधवार को उन्होंने सूबे के मुख्यमंत्री पद की दूसरी बार शपथ ली. उनके साथ कांग्रेस के जी परमेश्वर ने भी उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. मुख्यमंत्री बनने के बाद कुमारस्वामी और उप मुख्यमंत्री बनने के बाद परमेश्वर को चारों ओर से बधाइयां मिलने लगी. पीएम मोदी ने भी फोन कर उनको बधाई दी.
जहां एक ओर मुख्यमंत्री बनने पर कुमारस्वामी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री राजनाथ ने बधाई दी, तो दूसरी ओर येदियुरप्पा ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'मैं कुमारस्वामी और परमेश्रर को कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई देता हूं. उनको भावी कार्यकाल के लिए मेरी शुभकामनाएं.'
I congratulate Shri @hd_kumaraswamy Ji and @DrParameshwara Ji on taking oath as Chief Minister and Deputy Chief Minister of Karnataka. My best wishes for their tenure ahead.
— Narendra Modi (@narendramodi) May 23, 2018
पीएम मोदी ने फोन करके भी कुमारस्वामी को बधाई दी. इस पर कुमारस्वामी ने मोदी का शुक्रिया अदा किया.
येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री की शपथ लेने वाले कुमारस्वामी को बधाई देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, 'कर्नाटक के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर कुमारस्वामी और जी परमेश्वर को बधाई. मैं उम्मीद करता हूं कि नई सरकार के नेतृत्व में कर्नाटक शांति, विकास और समृद्धि की दिशा में आगे बढ़ेगा.'
Congratulations to Shri HD Kumaraswamy and Shri G Parameshwar on taking oath as the Chief Minister and Deputy Chief Minister of Karnataka. I hope, Karnataka will move forward towards peace, progress and prosperity under the new Govt.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 23, 2018
एक तरफ बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन के मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री को बधाई दे रहे थे, तो सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा इनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन पर करारा हमला बोला.
The sole purpose of Congress-JD(S) alliance is to keep @BJP4Karnataka out of power. Observed a 'Black Arm Band' protest today in Maurya Circle opposing the unholy alliance which is against the people's mandate. pic.twitter.com/PzrnGRlR8P
— B.S. Yeddyurappa (@BSYBJP) May 23, 2018
येदियुरप्पा ने ट्वीट कर कहा, 'कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन का मकसद सिर्फ बीजेी को सत्ता से बाहर रखना है. लिहाजा हम आज मौर्य सर्कल में बांह पर काली पट्टी बांधकर जनादेश के विरुद्ध इस अपवित्र गठबंधन का विरोध कर रहे हैं.'
जेडीएस-कांग्रेस की वजह से येदियुरप्पा को देना पड़ा इस्तीफा
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी 104 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी, लेकिन बहुमत के लिए जरूरी 112 सीटों के जादुई आंकड़े तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि राज्यपाल वजुभाई वाला ने सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते बीजेपी को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया. येदियुरप्पा के नेतृत्व में बीजेपी ने कर्नाटक में सरकार भी बना ली, लेकिन विधानसभा में बहुमत नहीं जुटा पाने के चलते उनको मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था.
वहीं, जेडीएस और कांग्रेस के पास बहुमत से ज्यादा सीटें हैं. इस चुनाव में कांग्रेस को 78 और जेडीएस को 37 सीटों पर जीत मिली. इस तरह दोनों दलों के विधायकों की संख्या बहुमत के लिए जरूरी 112 के आंकड़े से ज्यादा है.
जेडीएस और कांग्रेस के एकसाथ आने की वजह से ही येदियुरप्पा को इस्तीफा देना पड़ा था, जिसके चलते वो गठबंधन से बेहद खफा हैं. उनका मानना है कि कर्नाटक में यह जनादेश कांग्रेस के खिलाफ है. लिहाजा उसको सत्ता में नहीं रहना चाहिए.
ममता बनर्जी ने भी कुमारस्वामी को दी बधाई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की. वह विपक्षी नेताओं के साथ मंच पर मौजूद रहीं. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कुमारस्वामी को बधाई भी दी.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने ट्वीट किया, 'आज मैं बेंगलुरु में कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रही. उन्होंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. मेरी ओर से कर्नाटक की नई सरकार को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं.'I was present in the swearing-in ceremony of @hd_kumaraswamy as Chief Minister of Karnataka at Bangalore today.
My heartiest congratulations and best, best wishes to the new government.
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) May 23, 2018
कमल हासन ने नई गठबंधन सरकार को दी बधाई
अभिनेता कमल हासन भी कुमारस्वामी के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे. उन्होंने कर्नाटक की गठबंधन सरकार को बधाई भी दी. उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री कुमारस्वामी का आमंत्रित करने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं. नई सरकार को हार्दिक बधाई. यह हमारे राज्यों के बीच संवाद की अच्छी शुरुआत है. यह सभी पार्टी के नेताओं के साथ विचारों के स्वस्थ आदान-प्रदान का भी मंच था.'
I thank the CM of Karnataka @hd_kumaraswamy for inviting me. Hearty congratulations to the new Govt. It’s a good starting point for a dialogue between our States. It was also a platform for a healthy exchange of views with all other party leaders.Curious to see what follows.
— Kamal Haasan (@ikamalhaasan) May 23, 2018