scorecardresearch
 

कर्नाटक का नाटकः 5 दिन में ऐसे बदलता रहा राजनीतिक माहौल

राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव देखे गए हैं. आइए, एक नजर डालते हैं पिछले 5 दिनों से यहां पर जारी राजनीतिक उठापटक पर.

Advertisement
X
कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने हैदराबाद में बैठक की
कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों ने हैदराबाद में बैठक की

Advertisement

कर्नाटक विधानसभा परिणाम को आए आज 5 दिन हो गए हैं, लेकिन यहां पर राजनीतिक गतिरोध कायम है. हालांकि बीजेपी के नेता बीएस येदियुरप्पा ने अल्पमत में होने के बावजूद राज्यपाल के न्योते के बाद आनन-फानन में सरकार बना ली, जिसका विरोध हो रहा है और आज शाम फ्लोर टेस्ट दिया जाना है.

राज्य में राजनीतिक घटनाक्रम में तेजी से बदलाव देखे गए हैं. पूरे घटनाक्रम पर पांचवां दिन बेहद खास है. आइए, एक नजर डालते हैं पिछले 5 दिनों से यहां पर जारी राजनीतिक उठापटक पर.

पहला दिन-15 मई का घटनाक्रम

मतगणना के दिन दोपहर होते-होते यह स्थिति साफ हो गई कि राज्य में इस बार किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलने जा रहा. बीजेपी सबसे बड़ी एकल पार्टी के रूप में उभरी. बाद में उसे 104 सीट हासिल हुए.

Advertisement

-दोपहर को सोनिया गांधी ने कर्नाटक में मौजूद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को फोन करके कहा कि वह जेडीएस प्रमुख एचडी देवगौड़ा से बात करें.

-इस बीच जेडीएस से बात करने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती को भी इस काम में लगाया गया. मायावती ने कर्नाटक में जेडीएस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था और उनकी पार्टी के एक विधायक ने जीत भी दर्ज की. उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा और कुमारस्वामी के साथ बातचीत करके उनको कांग्रेस के साथ सरकार बनाने के लिए राजी कर लिया.

-कर्नाटक में किसी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलता देख कांग्रेस ने जेडीएस को सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन देने का ऐलान कर दिया. पार्टी के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बताया कि उनकी देवगौड़ा और उनके बेटे कुमारस्वामी दोनों के साथ फोन पर बात हुई. जेडीएस ने कांग्रेस के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. जेडीएस सरकार चलाएगी. शाम को गवर्नर से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा.

-चुनावी परिणाम आने के बाद पार्टी बीजेपी के नेता येदियुरप्पा दिल्ली आने वाले थे, लेकिन उन्हें वहीं रुकने की सलाह दी गई. इस बीच कांग्रेस और जेडीएस के बीच गठबंधन को देखते हुए साथ ही पार्टी आलाकमान ने अपने तीन कैबिनेट मंत्री को कर्नाटक के लिए रवाना कर दिया.

Advertisement

-शाम होते-होते कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

दूसरा दिन-16 मई का घटनाक्रम

-सुबह पौने 10 बजेः जेडीएस के करीब 12 विधायकों के बीजेपी के संपर्क में होने की खबर आई. ये सभी विधायक कांग्रेस के साथ गठबंधन से नाराज बताए गए. वहीं कांग्रेस ने ईगलटन रिजॉर्ट में अपने विधायकों के लिए कमरे बुक करवा लिए. कुल 120 कमरे बुक कराए गए.

-10 बजेः कर्नाटक में कांग्रेस की बैठक. वहीं बीजेपी में येदियुरप्पा बीजेपी विधायक दल के नेता चुने गए. येदियुरप्पा ने ऐलान किया कि कल वो शपथ लेंगे.

-11 बजेः चार कांग्रेस विधायक पार्टी के संपर्क में नहीं, पार्टी उन्हें लेने के लिए बीदर और कलबुर्गी में हेलिकॉप्टर भेजने की खबर. इस बीच बीजेपी की ओर से येदियुरप्पा और प्रकाश जावड़ेकर राज्यपाल से मिलने राजभवन गए. दूसरी ओर जेडीएस ने भी विधायकों के साथ बैठक की.

-दोपहर 1 बजेः जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा बीजेपी की तरफ से भी साथ आने की पेशकश की गई थी. उन्होंने बताया, 'येदियुरप्पा ने मुझसे बात की थी, लेकिन मैं उनके साथ नहीं गया.'

जेडीएस के सभी विधायक राजभवन पहुंचे. कुमारस्वामी ने दावा किया कि उन्होंने 117 विधायकों के समर्थन की चिट्ठी राज्यपाल को सौंपी. साढ़े 5 बजे कांग्रेस और जेडीएस के नेताओं ने सभी विधायकों को समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा.

Advertisement

रात 8:30 बजे: राज्‍यपाल वजुभाई वाला ने बीजेपी को सरकार बनाने का न्‍योता भेजा. अब येदियुरप्‍पा 17 मई की सुबह 9 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. येदियुरप्‍पा को 15 दिन में बहुमत साबित करने का मौका मिला.

रात 11 बजे: राज्यपाल के फैसले के खिलाफ कांग्रेस रात में ही सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई. उसने सुप्रीम कोर्ट से कर्नाटक में नई सरकार के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने की मांग की.

आधी रात को सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी मुख्य न्यायाधीश के आवास पर पहुंचे. कांग्रेस और जेडीएस की अर्जी पर रात पौने दो बजे सुप्रीम कोर्ट में 3 जजों की बेंच ने सुनवाई शुरू की.

सुबह 5.27 बजे: सुप्रीम कोर्ट में बहस पूरी. येदियुरप्पा की शपथ को सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी मिली. कोर्ट ने कहा कि हम शपथ ग्रहण को नहीं टालेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि शुक्रवार सुबह 10.30 बजे दोबारा सुनवाई होगी. साथ ही उसने बीजेपी से समर्थक विधायकों की लिस्ट भी मांगी है. कोर्ट ने येदियुरप्पा को 15 और 16 मई की समर्थन चिट्ठी को भी जमा कराने को कहा.

तीसरा दिन-17 मई का घटनाक्रम

सुबह 9 बजेः बीजेपी नेता येदियुरप्पा ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल वजुभाई वाला ने राजभवन में कड़ी सुरक्षा और व्यवस्था के बीच येदियुरप्पा को शपथ दिलाई. उन्होंने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली. शपथ लेते ही येदियुरप्पा ने किसानों की कर्जमाफी का ऐलान किया.

Advertisement

दोपहर में कर्नाटक विधानसभा के सचिव ने विधानसभा के अस्थायी (प्रोटेम) स्पीकर के लिए दो विधायकों (उमेश कट्टी और आरवी देशपांडे) के नाम संसदीय कार्य विभाग को भेजे.

जेडीएस अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश में जुटी. कांग्रेस ने भी अपने सभी विधायकों के साथ बेंगलुरु के ईगलटन रिजॉर्ट में डेरा डाला जबकि जेडीएस के विधायक होटल शंगरी-ला में ठहरे. इस बीच कांग्रेस के कुछ विधायकों रिजॉर्ट से गायब होने की खबर.

सबसे बड़ी एकल पार्टी के सरकार बनाने के न्योता दिए जाने के बाद कांग्रेस समेत अन्य दलों ने विरोध शुरू किया. गोवा, मणिपुर और बिहार समेत कुछ राज्यों में सबसे बड़ी एकल पार्टियों ने अपने यहां कर्नाटक फॉर्मूला लागू करने की मांग की.

चौथा दिनः 18 मई का घटनाक्रम

कांग्रेस और जेडीएस ने अपने-अपने विधायकों के बेंगलुरु से निकाल कर 3 बसों के जरिए हैदराबाद के लिए रवाना किया.

बेंगलुरु में मौजूद कांग्रेस की विधायक यशोमती ठाकुर ने कहा कि उनसे सारी पुलिस सुरक्षा वापस ले ली गई. हमारे विधायकों को धमकी भरे फोन आ रहे हैं, फ्लाइट की भी परमिशन नहीं मिल रही है, क्या हम सच में लोकतंत्र में रह रहे हैं.

सुबह साढ़े 11 बजेः सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाते हुए कहा कि शनिवार शाम 4 बजे सदन में बहुमत परीक्षण हो. जस्टिस सीकरी ने बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी से कहा कि ये बहुत स्पष्ट है कि जब तक आप इस कोर्ट को संतुष्ट नहीं करते हैं, तब तक आप नियुक्ति नहीं कर सकते. कोर्ट की यह टिप्पणी एंग्लो इंडियन नॉमिनेशन से संबंधित थी, जिस बारे में मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने गुरुवार को फैसला लिया था. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने येदियुरप्पा को फ्लोर टेस्ट से पहले कोई भी नीतिगत निर्णय लेने से रोका.

Advertisement

राज्यपाल ने नवगठित विधानसभा के संचालन हेतु अस्थायी (प्रोटेम) स्पीकर के लिए बीजेपी के विधायक केजी बोपैया को चुना गया. इस पर विरोध शुरू हो गया. जेडीएस-कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट गए.

राज्यपाल ने कल सुबह 11 बजे विधानसभा का सत्र बुलाया. शाम को कांग्रेस-जेडीएस के अलावा बीजेपी ने अपने-अपने विधायकों के साथ बैठक की. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने नए विधायकों को बताया कि कैसे फ्लोर टेस्ट का सामना किया जाए.

कांग्रेसी विधायक हैदराबाद से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए.

पांचवां दिनः 19 मई का घटनाक्रम

साढ़े 10 बजे प्रोटेम स्पीकर को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई.

11 बजेः कर्नाटक में सत्र शुरू होगा.

4 बजेः कर्नाटक में फ्लोर टेस्ट.

Advertisement
Advertisement