scorecardresearch
 

कर्नाटक: BJP को SC का दूसरा झटका, एंग्लो-इंडियन MLA नहीं कर सकते मनोनीत

सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को शनिवार शाम 4 बजे तक बहुमत परीक्षण करने को तो कहा ही है, साथ ही विधानसभा के लिए एक एंग्लो-इंडियन सदस्य को मनोनीत करने पर भी फिलहाल रोक लगा दी है.

Advertisement
X
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बीजेपी को झटका
सुप्रीम कोर्ट ने दिया बीजेपी को झटका

Advertisement

कर्नाटक में कई दिन से चल रहे सियासी ड्रामे के बाद शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को दोहरा झटका दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने बीजेपी को शनिवार शाम 4 बजे तक बहुमत परीक्षण करने को तो कहा ही है, साथ ही विधानसभा के लिए एक एंग्लो-इंडियन सदस्य को मनोनीत करने पर भी फिलहाल रोक लगा दी है.

गौरतलब ही कि कांग्रेस और जेडी (एस) ने गुरुवार शाम को सुप्रीम कोर्ट में इस बारे में अर्जी दी थी कि कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा को मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण से रोका जाए और किसी एंग्लो इंडियन समुदाय के सदस्य को एमएलए मनोनीत करने से भी राज्यपाल को रोका जाए. यह अर्जी जस्ट‍िस ए.के. सीकरी की अध्यक्षता वाली खंडपीठ के पास गई थी और शुक्रवार को इस पर सुनवाई होना तय हुआ.

Advertisement

याचिका में कहा गया था कि संविधान के अनुच्छेद 333 के तहत गवर्नर को एक एंग्लो इंडियन सदस्य को विधानसभा का सदस्य मनोनीत करने का अधिकार है, लेकिन वह ऐसा मुख्यमंत्री की सलाह पर ही कर सकते हैं, जिन्हें अभी बहुमत परीक्षण करना है.

असल में बहुमत परीक्षण के खेल में एक-एक विधायक की संख्या बीजेपी के लिए मायने रखती है. अगर एक एंग्लो-इंडियन सदस्य बीजेपी के सीएम की सलाह पर मनोनीत होता तो वह बीजेपी के पक्ष में मतदान कर सकता था. इसलिए कांग्रेस तत्काल इसे रोकने के लिए तत्पर हो गई.

गौरतलब है कि कर्नाटक में 222 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें से भाजपा को 104, कांग्रेस को 78 और जेडी-एस को 38 सीटें मिली थीं. दो निर्दलीय विधायकों में से एक ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की थी, लेकिन उसे गुरुवार को विधानसभा के सामने गांधी की प्रतिमा के सामने कांग्रेस और जेडी-एस के धरने में शामिल देखा गया.

बहुमत के लिए बीजेपी को अभी कम से कम सात विधायक और जुटाने हैं, ऐसे में वह एक-एक संख्या जुटाने के लिए हर तरह के पैंतरे अपनाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
Advertisement