कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस अभी भी अपने विधायकों को एकजुट रखने की कोशिश कर रहे हैं. इस बीच लगातार खबरें आ रही हैं कि विधायकों को बेंगलुरु के रिजॉर्ट से शिफ्ट कर केरल ले जाया जा सकता है. इन खबरों के बीच ही केरल के टूरिज़्म मिनिस्टर ने ट्वीट कर सभी विधायकों का स्वागत किया है.
केरल के पर्यटन मंत्री कडकमपल्ली सुरेंद्रम ने गुरुवार शाम को ट्वीट किया कि लगातार खबरों में सुन रहा हूं कि कर्नाटक के विधायक केरल आ सकते हैं. एक पर्यटन मंत्री होने के नाते मैं सभी का स्वागत करता हूं और भरोसा दिलाता हूं कि उन्हें हॉर्स ट्रेडर्स से यहां पर कोई दिक्कत नहीं होगी.
पहले टूरिज्म की ओर से किया गया था ट्वीटHeard news frm diff sources that the elected representatives of K’taka are travelling to #Kerala.As the tourism minister of the state, we are happy to welcome them & aid them, there won’t be any trouble of horse traders here! #KarnatakaElections2018 #KeralaLeads #KarnatakaCMRace
— Kadakampally (@kadakampalli) May 17, 2018
आपको बता दें कि मंत्री से पहले केरल टूरिज़्म की ओर से भी विधायकों के स्वागत में ट्वीट किया गया था. केरल टूरिज्म ने ट्वीट कर के जरिए कर्नाटक के नवनिर्वाचित विधायकों को खुद को तरोताजा करने के लिए अपने यहां आने का अनूठा न्यौता दिया.
केरल टूरिज्म ने ‘कम आउट एंड प्ले’ हैशटैग के साथ ट्वीट किया , ‘‘कर्नाटक के उतार - चढ़ाव भरे नतीजे के बाद हम सभी विधायकों को गॉड्स ओन कंट्री के सुरक्षित और शानदार रिसार्ट में तरो - ताजा होने के लिए आमंत्रित करते हैं’’.
कुछ ही घंटे में इस ट्वीट को तकरीबन 6500 बार री-ट्वीट किया गया और 10000 से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया. बाद में केरल टूरिज्म ने अपना यह ट्वीट डिलीट कर दिया.
कर्नाटक में मौजूद सीनियर कांग्रेस नेताओं गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत ने जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी के साथ ईगलटन रिजॉर्ट में लंबी मीटिंग की. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट में रुके हुए सभी कांग्रेस विधायक आज रात ही कोच्चि रवाना हो सकते हैं.
बैठक में पूर्व सीएम और कांग्रेसी नेता सिद्धारमैया भी मौजूद रहे. बैठक के बाद कुमारस्वामी ने कहा है कि जेडीएस का कोई भी विधायक आज कहीं नहीं जाएगा. कांग्रेस को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट बहुमत साबित करने के समय को घटाएगा, इसलिए वह रिजॉर्ट छोड़ रहे हैं. अब वह सीधे वोट डालने के लिए ही आएंगे.