scorecardresearch
 

कर्नाटक चुनावः मोदी लहर में ध्वस्त हुआ कांग्रेस का आखिरी किला

कांग्रेस को यह शिकस्त कर्नाटक के उन सभी छह राजनीतिक जोन में मिली है, जिनमें से कम से कम तीन जोन को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. मंगलवार दोपहर तक वोटों की गिनती और रुझानों से साफ है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी लगभग 121 सीटों पर जीत की दिशा में आगे है और वहीं कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लगभग आधी सीटों पर हार का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Advertisement

कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को मिलती दिख रही जीत से एक बार फिर से यह साफ हो गया है कि चार साल बाद भी मोदी लहर कम नहीं हुई है. नरेंद्र मोदी की लहर बीजेपी को 2014 में केन्द्र की सत्ता सौंपने के बाद भी कायम है. देश के 29 राज्यों में से 21 राज्यों पर बीजेपी सत्ता पर काबिज होने जा रही है यानी 21वां राज्य कर्नाटक भी अब बीजेपी के पास जा रहा है. एक बार फिर मोदी लहर ने कमाल दिखाया है और नतीजा कांग्रेस को अपना सबसे मजबूत किला (कर्नाटक) ढ़हते हुए देखना पड़ रहा है.

कांग्रेस को यह शिकस्त कर्नाटक के उन सभी छह राजनीतिक जोन में मिली है, जिनमें से कम से कम तीन जोन को कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है. मंगलवार दोपहर तक वोटों की गिनती और रुझानों से साफ है कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी लगभग 121 सीटों पर जीत की दिशा में आगे है और वहीं कांग्रेस को पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा लगभग आधी सीटों पर हार का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement

बीजेपी को कर्नाटक के सभी जोन यानी ओल्ड मैसूर, कोस्टल-कर्नाटक, बेंगलुरु-कर्नाटक, मुंबई-कर्नाटक, सेंट्रल कर्नाटक और हैदराबाद-कर्नाटक में शानदार जीत मिली, तो दूसरी ओर कांग्रेस इन जोन में खराब प्रदर्शन के साथ-साथ कोस्टल कर्नाटक, सेंट्रल-कर्नाटक, हैदराबाद-कर्नाटक और ओल्ड मैसूर के अपने गढ़ को गंवाना पड़ा.

बीजेपी की इस जीत के लिए क्यों अहम है मोदी लहर?

कर्नाटक में सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार सत्ता में थी. कांग्रेस पार्टी की कमान राहुल गांधी को मिलने के बाद हुए ये चुनाव बेहद अहम था. कांग्रेस की कवायद थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में होने वाला पहला चुनाव किसी भी कीमत पर जीता जाए. यही वजह रही कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने फरवरी 2018 में ही कर्नाटक चुनाव प्रचार का बिगुल फूंक दिया था. फरवरी से लेकर मई तक राहुल गांधी ने राज्य की 222 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा किया.

तीन दर्जन से अधिक रैलियां और सैकड़ों कॉर्नर मीटिंग के जरिए राहुल गांधी ने बीजेपी के लिए कर्नाटक को सबसे मुश्किल चुनाव में तब्दील कर दिया. राहुल गांधी के इस आक्रामक तेवर के उलट बीजेपी ने पोलिंग से महज 12 दिन पहले एक मई को प्रधानमंत्री का कर्नाटक दौरा रखा. एक मई से 12 मई तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य का तूफानी दौरा किया और करीब दो दर्जन रैलियों को संबोधित किया. हालांकि इस दौरान कर्नाटक में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री से कन्नड़ भाषा में पांच सावल पूछते हुए उनकी रैलियों के असर को खत्म करने की कोशिश की.

Advertisement

सिद्धारमैया ने प्रधानमंत्री से ये पांच सवाल क्षेत्रीयता की राजनीति पर पूछे, लेकिन कर्नाटक की जनता ने इन्हें गंभीरता से नहीं लिया. नतीजा अब देश के सामने है, कर्नाटक की जनता पर भी प्रधानमंत्री मोदी का जादू चल गया और उसने सत्तारूढ़ कांग्रेस को बेदखल करते हुए कमान बीजेपी के हाथ में सौंप दी है.

Advertisement
Advertisement