प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कर्नाटक के कोलार में रैली को संबोधित किया. बंगारपेट रैली में प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार लोगों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है. मोदी ने कहा कि ये चुनाव कर्नाटक के आने वाले पांच साल का भविष्य तय करेगा. आपको बता दें कि कर्नाटक में चुनाव प्रचार थमने में अब सिर्फ 48 घंटे का समय बचा है.
राहुल के पीएम बनने के बयान पर मोदी का पलटवार
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी के पीएम पद को लेकर दिए गये बयान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राहुल का बयान नामदार के अहंकार को दिखाता है. कोई कैसे अपने आप को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर सकता है. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नामदार, सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं और ये सोना भी विदेश वाला है. मोदी बोले कि इनको गरीबी का पता नहीं है, जब हमने शौचालय बनाए तो उन्होंने कहा कि मोदी अमीरों के लिए काम करता है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता का ये बयान कांग्रेस की आंतरिक लोकशाही की पोल खोलता है. उन्होंने कहा कि मोदी को हटाने के लिए गठबंधन की मीटिंग चल रही है, बड़े-बड़े दिग्गजों के पैर पकड़े जा रहे हैं. इन सारे दिग्गजों को अंधेरे में रखकर खुद पीएम घोषित कर देना गठबंधन में ही अविश्वास है. उन्होंने कहा कि नामदार को गठबंधन के साथी नेताओं पर भरोसा ना हो, जिसका अहंकार सातवें आसमान पर पहुंचा हो ऐसे अाप 'Immature नामदार' को क्या देश की जनता स्वीकार करेगी.
Yesterday someone made an important declaration- he said, "I am going to be PM!" He came like those bullies, barging his way ahead when there are others who have many years of experience. How can someone just declare himself as the PM? This is simply nothing but arrogance : PM
— BJP (@BJP4India) May 9, 2018
गिनाई कांग्रेस की 6 बीमारियां
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कर्नाटक की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया है. देशभर के लोगों को कांग्रेस के कारनामों का पता चल रहा है, इसलिए देशभर से कांग्रेस को विदाई दी जा रही है. अब कांग्रेस को कर्नाटक से विदा करने की बारी है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कांग्रेस की 6 बीमारियां गिनाईं और इन्हें 6-C कहा.
मोदी ने गिनाई कांग्रेस की 6 बीमारियां...
#कांग्रेस कल्चर
# कम्युनिलिज्म
# जातिवाद
# अपराध
# भ्रष्टाचार
# कॉन्ट्रैक्टर सिस्टम (ठेकेदारी)
प्रधानमंत्री ने इस दौरान कहा कि देशभर में जिन भी राज्यों में चुनाव हो रहे हैं, वहां से कांग्रेस साफ होती जा रही है. अब कर्नाटक से भी कांग्रेस साफ हो जाएगी. उन्होंने कहा कि लोगों में कांग्रेस के प्रति काफी गुस्सा है.
PM मोदी ने रैली में कहा कि कर्नाटक हिंदुस्तान की आन-बान-शान है. उन्होंने कहा कि यूपीए सरकार में सिर्फ एक प्रधानमंत्री था और उनका एक रिमोट कंट्रोल था. लेकिन हमारी सरकार में रिमोट कंट्रोल और हाईकमान देश के 125 करोड़ लोग हैं.
There are the six evils that the Congress has brought on the nation - Congress culture - Communalism, Casteism, Crime, Corruption, Contractor system : PM Modi #BJP4BetterKarnataka
— BJP (@BJP4India) May 9, 2018
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी बोले कि कांग्रेस को जब सरकार में आती है तो वो मानती है कि जनता ने उन्हें भ्रष्टाचार करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में कांग्रेस के दरबारी बैठे हुए हैं, इनका काम है दिल्ली के नामदारों के सामने सिर झुका कर रहना और उनका जय-जयकार करना.
प्रधानमंत्री ने कहा कि चार साल बाद भी कांग्रेस अपनी हार नहीं स्वीकार पा रही है, कांग्रेस संसद नहीं चलने दे रही है और लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही हैं. उन्होंने कहा कि ना ही कांग्रेस दिल वाली है, ना दलितों वाली है ये कांग्रेस सिर्फ डील वाली है. ये ही कांग्रेस का असली कारनामा है. ये डील वाली बात मोदी नहीं बल्कि कांग्रेस के सांसद वीरप्पा मोइली ने कही है. उन्होंने कहा कि वीरप्पा मोइली एक बड़े नेता हैं और दिल्ली दरबार के राज दरबारी भी हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 5 साल तक कई तरह के खेल खेले हैं, इस दौरान पैसा भी मिला और बेनामी संपत्ति भी मिली.
प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी झूठ बोलने में एक्सपर्ट है और कुछ भी झूठ बोलते हैं. उन्होंने कहा कि अभी उन्होंने झूठ चलाया कि मोदी सरकार SC/ST कानून को कमजोर कर रही है, लेकिन सच तो ये है कि मोदी सरकार ने इस कानून को मजबूत किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहेब अंबेडकर का कई बार अपमान किया है.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपेनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने की आशंका दिखाई दी. ओपेनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है. इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.