कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार आक्रामक होता जा रहा है. बीजेपी और कांग्रेस चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं. शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी चार रैलियों को संबोधित किया. कर्नाटक के शिवमोगा के शिकारपुरा में पीएम मोदी की चुनावी रैली में उनके साथ सूबे के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा भी शामिल रहे. येदियुरप्पा शिवमोगा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
शनिवार को सबसे आखिर में पीएम मोदी ने कर्नाटक के मंगलुरु में संबोधित किया. पीएम मोदी बुधवार से लगातार कर्नाटक में ताबड़तोड़ चुनावी रैलियों को संबोधित कर रहे हैं. इससे पहले गुलबर्गा और बल्लारी के बाद पीएम मोदी ने बंगलुरु में चुनावी रैली को संबोधित किया. शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी हसन जिले के नीलामंगला, चिकमंगलुरु की शिमोगा, मंगलुरु और हावेरी जिले के गडग में चुनावी रैली कर रहे हैं.
These pictures from Mangaluru speak for themselves.
Karnataka is voting BJP all the way! pic.twitter.com/tQ1VwYrZJC
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2018
#1. मंगलुरु में क्या बोले मोदी
कर्नाटक विधानसभा चुनाव का नतीजा दीवारों पर साफ लिखा है कि सूबे में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस लगातार झूठ फैला रही है, लेकिन अब लोग अब जागरुक हो गए हैं. एक के बाद एक राज्य से कांग्रेस का सफाया होता जा रहा है. अब कांग्रेस को कोई भी वोट नहीं देना चाहता है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ''अगर मैं स्वच्छता अभियान की बात से लाल किला की करता हूं, तो ये लोग मजाक उड़ाते हैं.''
इस दौरान मोदी ने रैली में मौजूद लोगों से सवाल किया कि अगर मैं सफाई की बात करता हूं, तो क्या यह सही नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का सिर्फ एक काम विरोध करना है. चाहे फिर आर्थिक सुधारों का मामला हो या फिर किसी नीति से जुड़ा मामला.
#2. शिवमोगा में क्या बोले मोदी
शिवमोगा में पीएम मोदी ने कहा, ''शिवमोगा के साथ मेरा विशेष नाता रहा है. मैं राजनीति में काफी देर से आया. साल 1991 में कन्याकुमारी से कश्मीर तिरंगा यात्रा लेकर निकले थे, तो मुझको शिवमोगा को संबोधित करने का पहली बार मौका मिला था. यह पहला अवसर था, जब मैंने इतनी बड़ी जनसभा को संबोधित किया था. उस दिन शिवमोगा ने मुझे जो प्यार दिया था, उसको मैं कभी भूल नहीं सकता हूं. उस समय कर्नाटक प्रांत ने इस यात्रा को सफल बनाने के लिए केसरिया वाहनी बनाई थी. काफी संख्या में कर्नाटक के लोग जम्मू-कश्मीर पहुंचकर इस एकता अभियान को सफल बनाया था.''
कांग्रेस पर करारा हमला बोलते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस अंग्रेजों के नक्शेकदम पर चल रही है. कांग्रेस जाति, धर्म, संप्रदाय और क्षेत्र के आधार पर बांटकर शासन करना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपना हिसाब तक नहीं देना चाहती है. कांग्रेस झूठ बोल रही है. उन्होंने लोगों से कहा कि अगर कांग्रेस वोट मांगने आए, तो पूछना की सैंड माफियाओं को संरक्षण देने वाले कौन हैं. कांग्रेस का C और करप्शन के C में अब कोई अंतर ही नहीं बचा है.
#3. गडग में क्या बोले मोदी
गडग की रैली में मोदी ने कहा- कर्नाटक विधानसभा नतीजों के बाद बीजेपी PPP में बदल जाएगी. इसका मतलब समझाते हुए कहा- नतीजों के बाद कांग्रेस, PPP कांग्रेस बन जाएगी. यानी पंजाब, पुद्दुचेरी और परिवार कांग्रेस.
पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दूसरी रैली गडग में की. गडग में मोदी ने कहा कि चुनाव के बाद कांग्रेस पार्टी को पीपीपी कांग्रेस पार्टी बनाने का काम भी कर्नाटक के लोग करेंगे.यानी चुनाव के बाद कांग्रेस पंजाब, पुद्दुचेरी और परिवार तक सिमट जाएगी.
गडग में पीएम मोदी बोले कि कर्नाटक में ऐसी सरकार बैठी है, जो सोती ही रहती है. हमने सपना संजोया है कि 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो और सबके पास घर हो.
रैली में मोदी बोले कि कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं के लिए तो केवल एक ही मंत्र है ' बाप बड़ा न भैया सबसे बड़ा रुपैया' और मुख्यमंत्री जी ने तो कहावत ही बदल दी उनका मंत्र है ' बाप भी बड़ा, भैया भी बड़ा मगर उससे भी बड़ा रुपैया, सिद्धा रुपैया'. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने पूरे कर्नाटक में वसूली माफियाओं का बहुत बड़ा नेटवर्क खड़ा किया हुआ है. अगर यह कांग्रेस सरकार गई तो दिल्ली तक पैसे कैसे जाएंगे. कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों ने एक टैंक बना रखा है, जिसमें से भ्रष्टाचार का पैसा सीधे पाइपलाइन से दिल्ली में बैठे कांग्रेस के बड़े नेताओं के पास जाता है. यही वजह है कि कर्नाटक में हार को सामने देख कांग्रेस परेशान दिख रही है.
मोदी ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ने अपना सबकुछ दांव पर लगाया है, चुनाव जीतने के लिए आज कांग्रेस छटपटा रही है. कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को यहां के जंगलों में ऐसी जड़ी बूटी मिल गई, जिससे उन्हें लगता है इससे पूरे देश में कांग्रेस को जिंदा रखा जा सकता है. भ्रष्टाचार कांग्रेस के जीवित रहने के लिए जरूरी है.
#4. टुमकुर मेंमोदी ने क्या कहा?
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले टुमकुर में रैली को संबोधित किया. रैली में मोदी बोले, कांग्रेस हर चुनाव में गरीब, गरीब, गरीब करती है. कांग्रेस सिर्फ यही माला जपकर हमेशा से चुनाव जीतने की कोशिश करती रही है. कांग्रेस के लीडर जिन्हें हरा मिर्च-लाल मिर्च नहीं पता, आलू से सोने की बात करते हैं, वे भी आज किसान की बातें कर रहे हैं.इससे पहले भाषण की शुरुआत करते हुए मोदी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के तुरंत बाद मुझे इस धरती के वंदन का सौभाग्य मिला था.
साथ ही मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. पीएम ने कहा कि हम कांग्रेस के पापों को धो रहे हैं. कांग्रेस ने ऐसी सरकार चलाई कि आज बिजली के लिए यह क्षेत्र तरस रहा है. इस क्षेत्र के विकास के लिए भी हमारी सरकार ने बड़ा अभियान चलाया है. इतने साल से कांग्रेस शासन में थी, उसने क्यों कुछ नहीं किया और इस देश के किसान कर्ज में डूब गए. उन्हें आत्महत्या करनी पड़ रही है. कांग्रेस ने किसान के लिए कुछ किया होता तो मेरा किसान मिट्टी में से सोना पैदा करके दे देता.
पीएम मोदी ने जेडीएस पर भी निशाना साधा. मोदी ने कहा कि सभी सर्वे में जेडीएस राज्य में नंबर तीन पर भी नहीं आ रही है. ऐसे में पार्टी को अपना वोट देकर खराब न करे, सिर्फ बीजेपी ही कांग्रेस को हरा सकती है. जेडीएस कांग्रेस को नहीं हरा सकती, कर्नाटक में अगर कोई सरकार बदल सकती है तो वह है बीजेपी. मोदी ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के बीच पर्दे के पीछे सांठ-गांठ है, कांग्रेस का नेता जेडीएस से दोस्ती कर मेयर बन चुका है. मोदी ने कहा कि वे पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा का सम्मान भी करते हैं.
मोदी आगे बोले कि 30-35 महीनों में हमारी सरकार ने 1 लाख करोड़ से ज्यादा खर्च कर किसानों तक पानी पहुंचाया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ मैंने एक लड़ाई छेड़ी हुई है. हमने आधार के साथ डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर योजना शुरू की, हमने सीधे हकदार लोगों के बैंक खाते में पैसे जमा कराना शुरू किया.
मोदी ने कहा कि किसानों के नाम पर राजनीति करने वाली कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि हेमवती नदी का पानी हमारे तुमकुरु के किसानों को क्यों नहीं मिला. हम हेमवती और नेत्रावती नदी को जोड़कर टुमकुर और आसपास के 8 जिलों के किसानों तक पानी पहुंचाएंगे.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी आज सुबह ट्वीट कर भी अपनी रैलियों की जानकारी दी. पीएम ने कहा कि वे आज एक बार फिर कर्नाटक के लोगों को संबोधित करने जा रहे हैं. मोदी ने कहा कि वे आज 4 रैलियां करेंगे.पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक में 15 रैलियां करने वाले थे, लेकिन संभावना के अनुसार वे 21 रैलियां कर सकते हैं.
Today once again I have the opportunity of connecting with my sisters and brothers of Karnataka. Would be addressing four rallies across the state. @BJP4Karnataka https://t.co/GcfIhMRJmA
— Narendra Modi (@narendramodi) May 5, 2018
आपके बता दें कि इससे पहले बेल्लारी में चुनावी रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस का आखिरी किला भी ध्वस्त होना तय है. इसमें और बेंगलुरु की रैली के पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और सीएम सिद्धारमैया पर जमकर हमला बोला. मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने बेल्लारी को बदनाम करने की पूरी कोशिश की है.
देश और दुनिया में बेल्लारी को गलत तरीके से प्रचारित किया जा रहा है, जैसे कि यहां पर कोई चोर और लूटेरे रहते हैं. आपको बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपने भाषण की शुरुआत कन्नड़ भाषा में ही की थी. उन्होंने कहा था कि कर्नाटक में सीधा-रुपया सरकार है, इस रुपया सरकार ने कर्नाटक को कर्ज के बोझ में डुबा दिया है. आपको बता दें कि आज बेलगावी में मायावती भी बहुजन समाज पार्टी के लिए वोट मांगेगी.
इस प्रकार है पीएम की रैली का कार्यक्रम:
11 बजे: नीलामंगला, हसन
3 बजे: शिमोगा,चिकमंगलुरु
6 बजे: गडग, हावेरी