कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सभी राजनीतिक दलों ने कई धनकुबेरों को चुनावी टिकट थमाया है. बात चाहे बीजेपी की हो, कांग्रेस की हो या फिर जेडीएस की, इस मामले में सभी पार्टियों ने कुछ अमीर चेहरों को अपना उम्मीदवार बनाया है. जानकारी के मुताबिक इसमें सबसे अमीर चेहरा कांग्रेस के उम्मीदवार प्रिया कृष्णा का है, जिनकी संपत्ति 1020.5 करोड़ रुपये की है.
खबर लिखे जाने तक मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक चुनाव में किस्मत आजमा रहे चेहरों में सबसे ज्यादा तीन अमीर उम्मीदवार कांग्रेस से हैं. इसमें प्रिया कृष्णा के अवाला एम. टी. बी. नागाराजू, डी.के. शिवकुमार और अनिल लाड का नाम शामिल है.
कांग्रेस के सबसे अमीर उम्मीदवार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रिया कृष्णा ने नामांकन पत्र के साथ दायर किए गए शपथ-पत्र में अपने पास 1020.5 करोड़ रुपये की संपत्ति होने की घोषणा की है. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार एम. टी. बी. नागाराजू के पास 709.3 करोड़ की संपत्ति है. राज्य सरकार में मंत्री डी. के. शिवकुमार को कांग्रेस ने इस बार भी टिकट थमाया है, वो 619.8 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं, कांग्रेस के अमीर उम्मीदवारों की सूची में चौथा नाम बेल्लारी सिटी से उम्मीदवार विधायक अनिल लाड का है, जिनकी संपत्ति 342.2 करोड़ रुपये है.
बीजेपी के अमीर उम्मीदवार
बीजेपी ने भी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 'धनकुबेरों' को अपना उम्मीदवार बनाया है. कर्नाटक में के.आर पुरा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नंदीश रेड्डी को पार्टी का सबसे अमीर उम्मीदवार बताया जा रहा है. उनके पास 303.6 करोड़ की संपत्ति है. यही नहीं, वो 11 कार और एक ट्रैक्टर के भी मालिक हैं. नामांकन पत्र के साथ दायर किए गए शपथ-पत्र में उन्होंने घोषणा की है कि उन पर 13 आपराधिक मामले हैं. साथ ही उन पर 3.73 करोड़ का टैक्स बकाया है.
नंदीश के बाद दूसरे नंबर पर चिकपेट सीट से बीजेपी उम्मीदवार उदय गरुदाचार के नाम की चर्चा है, जिनकी संपत्ति 196 करोड़ रुपये है. इनके खिलाफ एक भी आपराधिक केस नहीं है. बीजेपी की तरफ से बोम्मनहल्ली से सतीश रेड्डी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. सतीश 61.5 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. साथ ही उनके पास चार लग्जरी गाड़ियां भी हैं. बल्लारी सिटी सीट से बीजेपी उम्मीदवार जी सोमशेखर रेड्डी 42.3 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. इनके खिलाफ भी आपराधिक मामले दर्ज हैं.
बीजेपी के मौजूदा विधायक एवं येलाहंका विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार एसआर विश्वनाथ 35.53 करोड़ रुपये के मालिक हैं. इन पर एक भी आपराधिक केस नहीं हैं. वहीं, शिवाजी नगर सीट से बीजेपी उम्मीदवार कट्टा सुब्रमन्य नायडू के पास 25.84 करोड़ रुपये की संपत्ति है. कट्टा पर 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. मोलाकलमुरु सीट से बीजेपी उम्मीदवार बी. श्रीरामलू 25.7 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं.
जेडीएस के अमीर उम्मीदवार
कर्नाटक विधानसभा चुनाव में किस्मत आजमा रहे अमीर उम्मीदवारों की सूची में जनता दल (सेक्यूलर) (जेडीएस) के भी दो चेहरों के नाम हैं. इसमें बसवनगुड़ी सीट से उम्मीदवार बागेगौड़ा 319 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. बागेगौड़ा के पास बीएमड्ब्ल्यू, बेंज और रेंज रोवर कार भी हैं. इनके खिलाफ कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इनके अलावा रामनगरम सीट से एचडी कुमारस्वामी 167.1 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं और इनके खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं.