कर्नाटक की राजनीति में टीपू सुल्तान के बाद मुगल शासक और स्वतंत्रता सेनानी बहादुर शाह जफर ने एंट्री ली है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें कांग्रेस का बहादुर शाह जफर बता दिया है. यही नहीं बीजेपी ने राहुल गांधी पर हमले के साथ कर्नाटक चुनाव नतीजों की भी घोषणा कर दी है. पार्टी ने अपने ट्वीट में कहा है कि इस चुनाव में कांग्रेस की हार राहुल गांधी की सियासत के लिए आखिरी प्रहार साबित होगी.
बीजेपी ने लिखा है, 'राहुल गांधी के साथ कांग्रेस पार्टी भी डूब जाएगी. मुगल वंश की तरह, हमेशा के लिए...'
दरअसल बीजेपी का ये ट्वीट कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के उस ट्वीट के जवाब में आया, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि राज्य के युवा राहुल गांधी का सम्मान करते हैं और कांग्रेस अध्यक्ष का राज्य के युवाओं पर काफी प्रभाव है. इससे पहले कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आसाराम को हथियार बनाकर हमला किया था, और आसाराम के साथ मोदी की तस्वीरें और वीडियो शेयर किए थे.
दिलचस्प बात ये है कि बीजेपी ने राहुल गांधी को भले ही बहादुर शाह जफर बताकर मुगल वंश और कांग्रेस को एक तराजू में रख दिया है. लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साल 2017 में म्यांमार दौरे के समय अंतिम मुगल शासक की मजार पर जाकर फूल-माला अर्पित कर चुके हैं.
At the Mazar of Bahadur Shah Zafar. pic.twitter.com/xUPubNo6s0
— Narendra Modi (@narendramodi) September 7, 2017
राम नाईक भी जफर की दरगाह पर चढ़ा चुके हैं फूल
यही नहीं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक भी म्यांमार स्थित बहादुर शाह जफर की दरगाह पर फूल चढ़ाकर उन्हें अपनी और देश की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित कर चुके हैं.
अंग्रेजी हुकूमत ने दिल्ली के आखिरी बादशाह बहादुर शाह जफर को देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में सैनिकों का नेतृत्व करने के कारण मुल्क बदर कर रंगून की जेल में कैद कर दिया था. रंगून जेल में ही 7 नवंबर, 1862 को जफर का निधन हो गया था.
'1857 में आजादी का बिगुल फूंकने के चलते ही मिली आजादी'
राम नाईक ने उस समय कहा था कि 1857 में देश की आजादी के लिए बिगुल फूंकने वालों के कारण ही बाद में 1947 में देश को आजादी मिली. उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने इसे हुकूमत के खिलाफ बगावत बताया था. झांसी की रानी के पैगाम पर बगावत में बादशाह बहादुर शाह जफर भी शामिल हुए थे. उनकी लिखी गजलें मशहूर हुईं. उन पर टीवी धारावाहिक भी बना था.
ट्वीटर पर बीजेपी-कांग्रेस में दो-दो हाथ
बता दें कि जैसे-जैसे कर्नाटक चुनाव नजदीक आ रहा है, ट्वीटर पर बीजेपी और कांग्रेस के बीच हमले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दोनों पार्टियां एक दूसरे के ट्वीट पर जमकर पलटवार कर रही हैं.
इससे पहले बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री मोदी के कर्नाटक दौरे की जानकारी देने वाला ट्वीट वायरल हो गया था, जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी चुटकी ली.
बीजेपी ने मोदी के दौरे की जानकारी गेम ऑफ थ्रोन्स के किरदार नेड स्टॉर्क की एक फोटो ट्वीट कर दी थी, उस पर लिखा था, 'अपने आपको संभालो कांग्रेस, मोदी आ रहा है.'
बीजेपी का ये ट्वीट पार्टी को उल्टा पड़ गया और सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दरअसल, जो फोटो कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट की है, उसमें दिखाई दे रहा शख्स नेड स्टार्क चर्चित टीवी सीरियल गेम ऑफ थ्रोंस का किरदार है. बीजेपी ने उसके मशहूर डायलॉग 'Winter is coming' को बदलकर 'Modi is coming' कर दिया गया.
लेकिन बीजेपी ने ये ट्वीट करते समय सोचा नहीं होगा कि जो किरदार उन्होंने मीम बनाने के लिए चुना है, उसका अगले पार्ट में सिर कलम कर दिया जाता है.
बता दें कि गेम ऑफ थ्रोंस के सीजन-वन के अंत में नेड स्टार्क के किंग्स लैंडिंग (राजधानी) पहुंचने पर उसे राजशाही से गद्दारी के आरोपों में फंसाकर सिर कलम कर दिया जाता है.