कर्नाटक में मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया. बंगलुरु में राहुल ने कहा है कि वह कर्नाटक में हुए टिकट बंटवारे से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि वह राज्य में महिलाओं को अधिक टिकट देना चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका.
पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में सिर्फ 15 महिलाओं को टिकट दिया गया, लेकिन वह चाहते थे कि और भी महिलाओं को टिकट मिले. गौरतलब है कि मंगलवार को राहुल गांधी ने कर्नाटक में वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की, इसी के बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत भी की.
आपको बता दें कि चुनाव आयोग के मुताबिक कर्नाटक में कुल 4.96 करोड़ वोटर हैं. इनमें 2.44 करोड़ महिलाएं हैं. इस हिसाब से करीब 49 फीसदी आबादी महिलाओं की है. आपको बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस ने 15, बीजेपी ने 6 और जेडीएस ने कुल 4 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है.
और क्या बोले राहुल?
मंगलवार को राहुल गांधी ने कर्नाटक में कहा कि अगर 2019 में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर आती है तो प्रधानमंत्री बन सकते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि 2019 में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी और ना ही नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे.
कर्नाटक में लोगों से बात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बयान दिया है कि आप लोग अभी मेरे बयान पर हसेंगे लेकिन 2019 में बीजेपी सरकार नहीं बनाएगी. उन्होंने कहा कि आज विपक्ष एक है, यही कारण है कि बीजेपी के लिए 2019 में मुश्किल होगी.
गौरतलब है कि कर्नाटक में 12 मई को मतदान होना है. राज्य में 15 मई को नतीजे घोषित होंगे. हाल ही में आए कई ओपेनियन पोल में त्रिशंकु विधानसभा होने की आशंका दिखाई दी. ओपेनियन पोल में देवगौड़ा की पार्टी जेडीएस किंग मेकर की भूमिका में नज़र आ रही है. इंडिया टुडे के पोल में कांग्रेस को 90 से 101 सीट और बीजेपी को 78 से 86 सीट मिलने की संभावना है. वहीं जेडीएस को 34-43 सीट मिलने की संभावना है.