कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कर्नाटक में बीजेपी द्वारा सरकार बनाने की कोशिशों को संविधान का मखौल बनाना करार दिया है.
राहुल ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी संविधान का मजाक उड़ा रही है, वो कर्नाटक में बगैर बहुमत के सरकार बनानी चाहती है. इस सुबह, जब बीजेपी अपनी खोखली जीत का जश्न मना रही है, देश लोकतंत्र की हार का मातम मना रहा है. कर्नाटक में बीजेपी द्वारा बहुमत के बगैर सरकार बनाने की कोशिश संविधान का मजाक उड़ाना है.
बता दें कि कर्नाटक में बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने तीसरी बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. येदियुरप्पा को 15 दिन में बहुमत साबित करना होगा.
हालांकि इस मामले पर बुधवार की रात सुप्रीम कोर्ट पहुंची कांग्रेस की याचिका पर शीर्ष कोर्ट ने बीजेपी को राहत दी है. कोर्ट ने येदियुरप्पा के शपथ ग्रहण पर रोक लगाने से इनकार कर दिया.