कर्नाटक चुनावी प्रचार में जुबानी जंग चरम पर है. खासकर बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता चुनावी सभा से लेकर सोशल मीडिया पर जमकर एक-दूसरे पर निशान साध रहे हैं. अब चुनावी समर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कूद गए हैं. मंगलवार को पीएम मोदी ने कर्नाटक में 3 रैलियां कीं. चामराजनगर में लोगों को संबोधित किया और राहुल गांधी-सिद्धारमैया पर जमकर वार किया. कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया भी जवाब देने में देरी नहीं कर रहे हैं.
PM मोदी ने चामराजनगर में कहा कि कर्नाटक में 2+1 का फॉर्मूला चल रहा है, ये कुछ नहीं कांग्रेस के फैमिली फॉर्मूला का कर्नाटक वर्जन है. सिद्धारमैया खुद दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं कि कहीं से बच जाएंगे, खुद जहां से पहले लड़े थे वहां बेटे को भेज दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां पर भी कांग्रेस होती है वहां अपराध होता है, भ्रष्टाचार होता है और विकास रुक जाता है.
इसका जवाब सिद्धारमैया ने ट्वीट कर दिया. सिद्धारमैया ने लिखा, 'आपने 2014 के लोकसभा चुनाव में दो जगह (वाराणसी/वडोदरा) चुनाव लड़ा था, क्या आपमें भी डर था. आप 56 इंच सीने वाले व्यक्ति हैं, आपके पास कोई चतुर जवाब होगा. आप दो सीटों की बात को भूलिए सर. आपकी पार्टी कर्नाटक में 60-70 सीट भी नहीं जीत पाएगी.'
वहीं पीएम मोदी के 2+1 फॉर्मूले के जवाब भी सिद्धारमैया ने ट्वीट से ही दिया. उन्होंने 2+1 का मतलब (2 Reddys + 1 Yeddy) दो रेड्डी ब्रदर्स और एक येदियुरप्पा बताया. सिद्धारमैया ने कहा कि पीएम मोदी को इस फॉर्मूले के बारे में भी कुछ कहना चाहिए.
Today PM avoided talking about his complicity in closing CBI cases against the Reddy bros. Instead he spoke about some 2+1 formula.
Here is the explanation to his formula to win election. 2 Reddys + 1 Yeddy.#2Reddy1Yeddy https://t.co/FozyhwOyHA
— Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 1, 2018
इसके अलावा सिद्धारमैया ने कहा कि कर्नाटक में जो अपराध बढ़ने की बात पीएम मोदी कर रहे हैं वो बिल्कुल निराधार है. केवल राजनीतिक उद्देश्य से वो इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं. सिद्धारमैया ने कहा, 'मैं पीएम मोदी को चुनौती देता हूं कि वो क्राइम और कानून-व्यवस्था को लेकर खुले मंच में मेरे साथ बीजेपी शासित राज्यों से कर्नाटक की तुलना कर लें.
Crime is not increasing in Karnataka abnormally. PM repeats the lie of increasing crime rate for political purposes. I challenge him for an open debate on a single platform on crime & law & order situation in Karnataka vis-a-viz BJP ruled states. — Siddaramaiah (@siddaramaiah) May 1, 2018
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ने चामराजनगर की रैली में राहुल गांधी पर भी सीधा हमला बोला. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा, 'कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे चुनौती दी है कि अगर वह 15 मिनट संसद में बोलेंगे तो मैं वहां बैठ नहीं पाऊंगा, लेकिन वह अगर 15 मिनट बोलेंगे यह भी बड़ी बात है.'
प्रधानमंत्री ने कहा कि हम कांग्रेस के अध्यक्ष के सामने नहीं बैठ सकते हैं, आप नामदार हैं हम कामदार हैं. हम तो अच्छे कपड़े भी नहीं पहन सकते हैं आपके सामने कैसे बैठेंगे. पीएम ने तंज कसते हुए कहा, 'आप (राहुल) जिस भाषा में भी बात कर सकें, हाथ में कागज लिए बगैर कर्नाटक सरकार की उपलब्धियां ही जनता के सामने बोल दीजिए.'