कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान पूरा हो गया. इसके बाद आए आजतक के एग्जिट पोल में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. इस अनुमान से खुश सिद्धारमैया ने कहा- 'मेरी लड़ाई येदियुरप्पा से थी.' सिद्धारमैया के इस बयान से पहले भी राहुल गांधी और कांग्रेस की ओर से कर्नाटक का चुनाव सिद्धारमैया बनाम येदियुरप्पा के तौर पर ही लड़ा जा रहा था.
जानें सिद्धारमैया कर्नाटक के लिए येदियुरप्पा से क्यों बेहतर हैं...
सिद्धारमैया बनाम येदियुरप्पा सरकार की तुलना करते हुए राहुल गांधी ने 9 मई को ट्वीट भी किया था. इसमें उन्होंने रोजगार, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों को लेकर दोनों सरकार की तुलना की थी. आप भी जानें किस क्षेत्र में सिद्धारमैया ने येदियुरप्पा को मात दी.
रोजगार सृजन
येदियुरप्पा सरकार- 26.64 लाख
सिद्धारमैया सरकार- 53 लाख
किसानों को कर्ज
येदियुरप्पा सरकार- 6,560 करोड़ रुपए
सिद्धारमैया सरकार- 12,000 करोड़ रुपए
नम्मा मेट्रो
येदियुरप्पा सरकार- 6.7 KM
सिद्धारमैया सरकार- 42.3 KM
सड़क निर्माण
येदियुरप्पा सरकार- 33.385 KM
सिद्धारमैया सरकार- 41.993 KM
आवास योजना
येदियुरप्पा सरकार- 11.3 लाख
सिद्धारमैया सरकार- 15.5 लाख
OBC छात्रों को छात्रवृति
येदियुरप्पा सरकार- 150 करोड़
सिद्धारमैया सरकार- 768 करोड़
राहुल ने ऐसे ही कई अन्य मुद्दों का जिक्र किया था. इसमें येदियुरप्पा के घोटाले के आरोप में जेल जाने का भी जिक्र किया गया. इस तरह से सिद्धारमैया सरकार के काम येदियुरप्पा सरकार के काम से कहीं बेहतर नजर आ रहे हैं.
एग्जिट पोल में आए अनुमान भी इस ओर इशारा करते हैं कि कर्नाटक की जनता मुख्यमंत्री के तौर पर सिद्धारमैया को ही देखना चाहती है. हालांकि, आखिरी नतीजे 15 मई को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के नतीजों ने कांग्रेस और सिद्धारमैया को राहत जरूर दी है.
कर्नाटक में कांग्रेस बहुमत के करीब, BJP को 79 से 92 सीट
इंडिया टुडे ग्रुप-AXIS MY INDIA के सर्वे में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आई है. बता दें, 51510 लोगों से बातचीत के आधार पर यह एग्जिट पोल किया गया है. एग्जिट पोल के मुताबिक, कर्नाटक में कांग्रेस को 106 से 118 सीट मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी को 79 से 92 सीट मिलने का अनुमान है. इसके अलावा जेडीएस को 22 से 30 सीटें मिलती दिख रही हैं.
बता दें, कर्नाटक में 224 विधानसभा सीटें हैं, इनमें से 222 सीट पर मतदान खत्म हो गया है. वहीं, राज्य में 2 सीटों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है. कर्नाटक में 4.98 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, जो 2600 से अधिक उम्मीदवारों के बीच से अपने प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे.
इन मतदाताओं में 2.52 करोड़ से अधिक पुरुष, करीब 2.44 करोड़ महिलाएं और 4,552 ट्रांसजेंडर शामिल हैं. जबकि 200 महिला उम्मीदवार भी मैदान में हैं. कर्नाटक में चुनावी नतीजे 15 मई को घोषित किए जाने हैं.