कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर जारी घमासान के बीच कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने उन्नाव गैंगरेप को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ बेहद विवादित बयान दिया है.
यूपी के सीएम के इस्तीफे की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि योगी ढोंगी हैं और अगली बार जब वो कर्नाटक आएं, तो उनको चप्पलों से पीटकर वापस भेज देना चाहिए. वहीं, गुंडूराव के इस बयान से बीजेपी हमलावर हो गई है और माफी की मांग की है. बीजेपी का कहना है कि गुंडूराव ने हिंदू वोक्कालिगा का अपमान किया है.
रविवार को 11:30 बजे से बेंगलुरु में बीजेपी ने गुंडूराव के बयान के खिलाफ प्रदर्शन भी कर रही है. साथ ही बीजेपी के प्रदेश महासचिव रवि कुमार ने कहा कि इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में गुंडूराव के खिलाफ शिकायत की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस विवादित बयान को लेकर सूबे में बीजेपी के सीएम पद के प्रत्याशी बीएस येदियुरप्पा ने भी पलटवार किया है.
Dinesh Gundu Rao's choice of words to address Yogi Adityanath ji has appalled me. Utter disrespect to a CM & a revered Natha family saint. The millions of Natha Panth followers of Karnataka will never forgive this. I sympathise with you and your party’s culture. #apologizetoYogi pic.twitter.com/IifMq7dD7D
— B.S. Yeddyurappa (@BSYBJP) April 14, 2018
उन्होंने कहा, ''गुंडूराव के द्वारा योगी आदित्यनाथ के खिलाफ किए गए शब्दों से मैं चकित हूं. यह पूरी तरह से नाथ संप्रदाय के संत और एक मुख्यमंत्री का अपमान है. कर्नाटक में नाथ संप्रदाय को मानने वाले लाखों लोग माफ नहीं करेंगे. मेरी आपकी और आपके पार्टी की संस्कृति से पूरी सहानुभूति है.''
दरअसल, शुक्रवार को कठुआ कांड और उन्नाव कांड के खिलाफ कैंडल मार्च का आयोजन किया गया था, जिसमें कर्नाटक कांग्रेस की वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने उन्नाव गैंगरेप की घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी पर करारा हमला बोला.
उन्होंने यूपी के सीएम को कहा, ''वह योगी नहीं हैं, ढोंगी हैं. प्रधानमंत्री मोदी को उनको बर्खास्त कर देना चाहिए.'' इतना ही नहीं, गुंडूराव ने यहां तक कह दिया कि अगर योगी दोबारा कर्नाटक आएं, तो उनको चप्पल से पीटकर वापस भेज देना चाहिए. इस दौरान गुंडूराव ने दावा किया कि योगी आदित्यनाथ ने भारतीय राजनीति को अपमानित किया है और अगर उनमें तनिक भी नैतिकता होती, तो उनको अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए था.
गुंडूराव के इस बयान को लेकर बीजेपी हमलावर हो गई है और कांग्रेस से माफी की मांग की है. बीजेपी के महासचिव रवि कुमार ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से माफी की मांग की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी कांग्रेस पार्टी और उसके प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.
Mr Rao, your love for Muslims must not translate to hatred for Hindu saints.
What were you thinking when you said Yogi Adityanath must be beaten with chappals?
Hindu-Vokkaligas of K'taka hold him in high regard. You have insulted the entire community with your heinous comments!
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) April 14, 2018
गुंडूराव ने वोक्कालिगा समुदाय का किया अपमान
कर्नाटक बीजेपी ने गुंडूराव पर निशाना साधते हुए कहा, ''गुंडूराव आपका मुसलमानों के प्रति प्यार निश्चित रूप से हिंदू संतों के प्रति घृणा में नहीं बदलना चाहिए. उस समय आप क्या सोच रहे थे, जब कह रहे थे कि योगी आदित्यनाथ को चप्पलों से पीटा जाना चाहिए? कर्नाटक के हिंदू वोक्कालिगा सीएम योगी को काफी मानते हैं.
गुंडूराव ने अपने घृणापूर्ण बयान से पूरे समुदाय का अपमान किया है.'' कर्नाटक बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि सिद्धारमैया सरकार के दौरान कर्नाटक में रेप के 3,857 केस दर्ज हुए हैं, तो क्या गुंडूराव सिद्धारमैया के खिलाफ भी यही लॉजिक अपनाएंगे?
विवादित बयान पर गुंडूराव ने दी सफाई
गुंडूराव ने कहा कि बीजेपी विधायक रेप का आरोपी है. पीड़िता की शिकायत नहीं दर्ज की जा रही है. वे विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पीड़िता के पिता को गिरफ्तार किया जाता है और उसको पीटा जाता है, जिससे उनकी मौत हो जाती है. इस पर भी सीएम योगी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं. इसके बाद हाईकोर्ट दखल देता है और एफआईआर दर्ज करने को कहता है. इस पर विधायक को गिरफ्तार किया जाता है. उन्होंने सवाल किया कि क्या एक सच्चा योगी ऐसा करता है?