इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के मंच पर 'द कल्चर वॉर' सत्र में प्रकाश राज और बाबुल सुप्रियो के बीच धार्मिक कट्टरता पर लेकर बात हुई. इस दौरान बाबुल सुप्रियो ने माना कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में बीफ खाया है. प्रकाश राज के धार्मिक असहिष्णुता के आरोप पर बाबुल ने सफाई दी कि वो धार्मिक भेदभाव नहीं करते. राजनीति में धार्मिक कट्टरता को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई.