इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के 8वें सत्र 'द आईटी वे टु विन' में कांग्रेस सोशल मीडिया की हेड दिव्या स्पंदना और बीजेपी आईटी हेड अमित मालवीय ने शिरकत की. इस दौरान दोनों वक्ताओं ने अपनी-अपनी पार्टी का बचाव करते हुए एक-दूसरे पर निशाना साधा. दिव्या ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्विटर पर ऐसे लोगों को फॉलो करते हैं जो अन्य को ट्रोल करते हैं और रेप की धमकियां देते हैं. वहीं जवाब में अमित मालवीय ने कहा कि पीएम किसी का कैरेक्टर सर्टिफिकेट देखकर ट्विटर पर फॉलो नहीं करते हैं.