इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के मंच पर 'लॉ एंड ऑर्डर इन कर्नाटक' सत्र में आईजीपी होमगार्ड डी रूपा, राज्य के पूर्व डीजी और आईजीपी शंकर बिदारी और ग्लोबल कंसर्न इंडिया की डायरेक्टर ब्रिंदा अदिगे ने शिरकत की. इस दौरान पूर्व डीजी और आईजीपी शंकर बिदारी ने दावा किया कि कर्नाटक में बीते 5 साल के दौरान सेलेक्टिव और कास्ट आधारित ट्रांसफर ने पुलिसबल को कमजोर किया है. पुलिस को काम करने के लिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए स्वतंत्र नहीं किया गया. इसके चलते राज्य में लोगों में असुरक्षा का भाव है. वहीं बार-बार ट्रांसफर की जाने वाली डी रूपा ने कहा कि ट्रांसफर नौकरी का हिस्सा है और अधिकारी का ट्रांसफर कहीं भी किया जाए सैलरी उसे मिलती है.