इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के मंच पर 'कल्चर वॉर' सत्र में एक्टर प्रकाश राज ने शिरकत की. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि हिंदुत्व पॉलिटिक्स पर उन्हें गुस्सा क्यों आता है, इसपर उन्होंने कहा कि यह संस्कृति और अप-संस्कृति की लड़ाई है. वे लोग (बीजेपी) जिस तरह के हिंदुत्व को बढ़ावा दे रहे हैं, वह यहां नहीं चल सकता.' उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म सौहार्द और विविधता को बढ़ावा देने वाला है.