कर्नाटक में चुनाव प्रचार के आखरी दौर में राहुल का अलग अंदाज दिखा. कोलार में राहुल ने पहले बैलगाड़ी की सवारी की ...और फिर साइकिल पर बैठ कर लोगों के बीच चले गए. राहुल ने डीजल-पेट्रोल के दाम को मुद्दा बनाने हुए. बैलगाड़ी और साइकिल थामी. राहुल ने रोड शो में सुरक्षा की भी कोई परवाह नहीं की.