कर्नाटक में प्रचार के बस आखिरी तीन घंटे बचे हैं - शाम 5 बजते ही प्रचार का शोर थम जाएगा. आखिरी दिन सभी दलों ने वोट यात्रा में लंबी दौड़ लगाई - मोदी ने नमो एप से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तो अमित शाह ने बादामी में रोड शो में वोट मांगे. राहुल गांधी अपने नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेस में सामने आए और मोदी के तमाम आरोपों पर दलील दी.