कर्नाटक की कुल 224 विधानसभा सीटों में से बॉम्बे कर्नाटक क्षेत्र के तहत 50 सीटें आती हैं. बॉम्बे कर्नाटक के क्षेत्र में हावेरी, धारवाड़, बेलगाम, बीजापुर, हुबली, बागलकोट और गदग जिले आते हैं. बीजेपी और कांग्रेस दोनों पार्टियों को इस क्षेत्र के जातिगत समीकरणों से बड़ी उम्मीदें हैं.