2019 लोकसभा चुनाव से पहले एक और राज्य कांग्रेस के हाथ से जाता दिखाई दे रहा है. 110 सीटों पर बढ़त के साथ बीजेपी कर्नाटक चुनाव में बहुमत की ओर बढ़ रही है. वहीं कांग्रेस की बढ़त 68 सीटों तक रह गई है. कर्नाटक का जनादेश देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के लिए ये काफी अहम है. पंजाब के बाद कर्नाटक देश में कांग्रेस का दूसरा सबसे बड़ा गढ़ बचा हुआ था. यहां कांग्रेस जीती तो 2019 के चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी अपनी दावेदारी मजबूती से पेश कर सकेंगे.