कर्नाटक विधानसभा चुनावों से साफ है कि राज्य में किसी एक राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा. भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे बड़े दल के तौर पर सामने आई है लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे कुछ और विधायकों के समर्थन की जरूरत है. वहीं कांग्रेस के पास दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा विधायक हैं और तीसरे नंबर पर खड़ी जेडीएस के पास मौजूद आंकड़ों से दोनों मिलकर सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. वहीं काग्रेस के प्रवक्ता शकील अहमद ने ईवीएम पर सवाल उठाए हैं. पार्टी में ईवीएम पर भी चर्चा होगी.