तमाम सर्वे में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजे त्रिशंकु होने का अनुमान आया है. अब सट्टा बाजार में भी ज्यादातर बुकी कर्नाटक विधानसभा चुनाव में त्रिशुंक विधानसभा पर दांव लगा रहे हैं. बिजनेस लाइन अखबार के अनुसार, कई बुकी का मानना है कि साल 2013 में 40 सीटें ज्यादा जीतने वाली बीजेपी इस बार अपनी सीटों की संख्या को दोगुना से ज्यादा कर सकती है, लेकिन उसे सरकार बनाने लायक बहुमत का आंकड़ा नहीं मिल पाएगा. कई बुकीज का कहना है कि कर्नाटक चुनाव के लिए बेटिंग का धंधा करीब 3,000 करोड़ रुपये तक पहुंच सकता है.