कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को मतदान समाप्त हो गया. इंडिया टुडे-एक्सिस एक्जिट पोल में कांग्रेस को सबसे बड़ी पार्टी होने का अनुमान जताया गया है. 'आजतक' के एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कांग्रेस के दोबारा सरकार बनाने का भरोसा जताया. सिद्धारमैया ने कहा कि कांग्रेस की जीत निश्चित है. उन्होंने कांग्रेस की जीत का सारा श्रेय पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है.