प्रोटेम स्पीकर केजी बोपैया की नियुक्ति के खिलाफ कांग्रेस-जेडीएस की अपील को सुप्रीम कोर्ट ने नकार दिया है. बोपैया के सामने ही बहुमत परीक्षण का आदेश दिया है. कांग्रेस की तरफ से कपिल सिब्बल ने पक्ष रखा और केजी बोपैया को बहुमत परीक्षण कराने की इजाजत न दिए जाने की मांग की.