गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को बेंगलुरु में थे. गृह मंत्री अमित शाह ने बेंगलुरु में आयोजित इंडिया टुडे राउंडटेबल कर्नाटक कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने इस कार्यक्रम में कर्नाटक चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की चुनावी रणनीति की चर्चा की, कर्नाटक सरकार पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोप और निवर्तमान विधायकों के टिकट काटने से जुड़े सवालों के भी बेबाकी से जवाब दिया.
कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने 18 निवर्तमान विधायकों के टिकट काट दिए हैं और 54 नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है. क्या बीजेपी कर्नाटक में भी गुजरात मॉडल का इस्तेमाल कर रही है? इस सवाल के जवाब में गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि कोई मॉडल नहीं होता है. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी की आत्मपरीक्षण की क्षमता सत्ता में होने के बाद भी बनाए रखे हैं. गृह मंत्री शाह ने कहा कि बीजेपी आत्मचिंतन करती है.
उन्होंने कहा कि बाकी राज्यों की अपेक्षा कर्नाटक में काफी कम बदलाव हुआ है. अमित शाह ने जगदीश शेट्टार के कांग्रेस में जाने को लेकर सवाल का भी बेबाकी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ये मानती है कि शेट्टारजी के जाने से वे जीतेंगे तो कम से कम ये तो कम से कम ये तो वो स्वीकार कर रहे हैं कि वो अकेले जीतने की स्थिति में नहीं थे.
जिन्हें टिकट नहीं मिला, वे भी सम्मानित कार्यकर्ता
गृह मंत्री शाह ने बीजेपी के प्रचंड जीत के साथ फिर से सत्ता में आने का दावा किया और कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि शेट्टार गए हैं. न हमारा कार्यकर्ता गया है और ना ही हमारा वोट बैंक गया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इंटैक्ट है और हम प्रचंड बहुमत के साथ जीतकर दोबारा सत्ता में आ रहे हैं. अमित शाह ने कहा कि जिन्हें टिकट नहीं मिला, वे भी पार्टी के सम्मानित कार्यकर्ता हैं.
ये भी पढ़ें- 'हम राजीव गांधी की तरह...' शाह ने याद दिलाया तीन दशक पुराना वो किस्सा
उन्होंने टिकट काटने के सवाल पर कहा कि ये पार्टी की आंतरिक प्रक्रिया है. कई बार नया ब्लड भी लाना होता है. अमित शाह ने कहा कि जिसका टिकट काटा गया, हम ये नहीं कह सकते कि वे टेंटेड थे. उन्होंने कहा कि बीजेपी एक लोकतांत्रिक पार्टी है और जिसका टिकट कटता है, कई बार उनसे चर्चा होती है कि क्यों टिकट कटा है. क्या रिक्वायरमेंट है. कई बार नया ब्लड भी लाना होता है.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक में मुस्लिमों को आरक्षण असंवैधानिक था, हमने उसे खत्म किया- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हम राजीव गांधी की तरह नहीं कहते कि वीरेंद्र पाटिल, कल से आप मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे. उन्होंने नेताओं के टिकट के लिए पार्टी छोड़कर कांग्रेस या दूसरी पार्टियों में जाने को लेकर सवाल का भी खुलकर जवाब दिया.
नेताओं के पार्टी छोड़ने पर क्या बोले शाह
अमित शाह ने कर्नाटक में टिकट कटने या टिकट नहीं मिलने पर बीजेपी छोड़कर नेताओं के जाने से जुड़े सवाल के जवाब में कहा कि कई बार पार्टी को कठोर फैसले लेने पड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जो नेता इन फैसलों को मानकर पार्टी में रह जाते हैं, उनका सम्मान भी होता है. अमित शाह ने कहा कि जो चले जाते हैं वे अपना भविष्य दूसरी जगह तराशते हैं.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक चुनाव पर बोले अमित शाह- हम जीतने जा रहे हैं, पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे
उन्होंने कहा कि कई बार बीजेपी के कई नेता पार्टी छोड़कर गए हैं. ये कोई नई बात नहीं है. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी का इतिहास है कि पार्टी छोड़कर जाने वाले पार्टी के नेता चुनाव नहीं जीतते हैं. मुझे विश्वास है कि ये इतिहास इस बार भी दोहराया जाएगा. अमित शाह ने 40 फीसदी कमीशन के आरोप को निराधार और झूठा बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया.
पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने छोड़ दी थी पार्टी
बीजेपी ने कर्नाटक चुनाव में छह बार के विधायक जगदीश शेट्टार का टिकट काट दिया था. बीजेपी से टिकट कटने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने पार्टी छोड़ दी थी और कांग्रेस में शामिल हो गए थे. जगदीश शेट्टार को कांग्रेस ने कर्नाटक चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट में भी जगह दी है.