scorecardresearch
 

कर्नाटक चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका, जगदीश शेट्टार आज थामेंगे कांग्रेस का दामन

बीजेपी से नाराज नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने पार्टी और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. वह आज कांग्रेस का हाथ थामेंगे. उन्होंने रविवार को कांग्रेस के नेताओं के साथ मुलाकात की. शेट्टार ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा का टिकट नहीं देकर अपमानित किया गया है और कहा कि सत्ताधारी दल में उनके खिलाफ एक सुनियोजित साजिश थी.

Advertisement
X
जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की
जगदीश शेट्टार ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व सीएम जगदीश शेट्टार ने बीजेपी को झटका दिया है. उन्होंने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है. उधर कांग्रेस ने उन्हें पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दे दिया है. इस्तीफा सौंपने के बाद शेट्टार ने कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ बातचीत की है. जानकारी के मुताबिक आज सुबह करीब सवा आठ बजे जगदीश शेट्टार कांग्रेस का हाथ थामेंगे. 

Advertisement

शेट्टार रविवार को एक विशेष हेलीकॉप्टर में हुबली से बेंगलुरू गए और कांग्रेस महासचिव (कर्नाटक प्रभारी) रणदीप सिंह सुरजेवाला, कांग्रेस के राज्य प्रमुख डीके शिवकुमार, पूर्व मंत्री एमबी पाटिल और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शमनूर शिवशंकरप्पा के साथ चर्चा की. हालांकि एक दिन पहले ही उन्होंने मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के साथ ही केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और धर्मेंद्र प्रधान के साथ बातचीत की थी, लेकिन ये चर्चा विफल होने के बाद 6 बार के बीजेपी विधायक ने रविवार को विधानसभा से इस्तीफा दे दिया.

प्रदेश में 10 मई को होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी द्वारा उनकी उम्मीदवारी पर कोई फैसला नहीं किए जाने से शेट्टार नाराज थे. शेट्टार ने आरोप लगाया कि उन्हें भाजपा का टिकट नहीं देकर अपमानित किया गया है और कहा कि सत्ताधारी दल में उनके खिलाफ एक सुनियोजित साजिश थी.

Advertisement

'मैं भारी मन से बीजेपी से इस्तीफा दे रहा हूं', कर्नाटक के पूर्व CM जगदीश शेट्टार ने किया ऐलान

इस्तीफा देने से पहले क्या बोले शेट्टार?

इस्तीफा देने से पहले लिंगायत नेता ने यह भी आरोप लगाया कि उनके खिलाफ एक साजिश रची गई थी और कहा कि वह कभी भी एक सख्त स्वभाव के व्यक्ति नहीं थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें ऐसा बनने के लिए मजबूर किया. शेट्टार ने कहा कि पार्टी के नेता जगदीश शेट्टार को अभी तक नहीं समझ पाए हैं, जिस तरह से उन्होंने मुझे अपमानित किया. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के नेताओं ने मुझे नजरअंदाज किया, उससे मैं परेशान हूं, जिससे मुझे लगा कि मुझे चुप नहीं बैठना चाहिए और मुझे उन्हें चुनौती देनी चाहिए.

क्या है बीजेपी का कहना?

शेट्टार को एक 'ईमानदार मुख्यमंत्री' बताते हुए, हरिप्रसाद ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा. वहीं भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी में बनाए रखने के कई प्रयास किए. एक सवाल के जवाब में कतील ने कहा कि इस बार उन्हें मैदान में नहीं उतारने के पार्टी के फैसले के पीछे कोई साजिश नहीं थी.

Advertisement

शेट्टार को जनता माफ नहीं करेगीः येदियुरप्पा 

बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में कहा कि कर्नाटक की जनता जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी को माफ नहीं करेगी. येदियुरप्पा ने कहा, 'बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. यह सूर्य और चंद्रमा की उपस्थिति के समान ही सत्य है. हमने नए चेहरों को मौका दिया है, नए समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है. पार्टी ने उन्हें जो कुछ दिया है, उसे कृतज्ञता के रूप में वापस करना चाहिए. चुनाव हारने वाले लक्ष्मण सावदी को हमने एमलएसी बनाया फिर डिप्टी सीएम बनाया. लक्ष्मण सावदी का फैसला निराशाजनक रहा है.

पांच प्वाइंट में समझिए जगदीश शेट्टार को बीजेपी क्यों इग्नोर नहीं कर सकती?  

मंत्री से लेकर सीएम तक का सफर तय किया

पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार स्वच्छ छवि के नेता माने जाते हैं. पांच दशक के राजनीतिक सफर में शेट्टार मंत्री से लेकर सीएम रहे, लेकिन राजनीतिक जीवन में कोई दाग नहीं लगा है. उन्होंने खुद कहा है कि मैं छह बार जीता, मेरे करियर में कोई दाग नहीं है और मुझ पर कोई आरोप नहीं है. ऐसे में मुझे बाहर क्यों किया जा रहा है? कर्नाटक की सियासत में इतने लंबी पारी में भ्रष्टाचार के आरोपों से बचे रहना अपने आप में बड़ी बात है.

Advertisement

शेट्टार को विरासत में मिली सियासत

जगदीश शेट्टार को सियासत विरासत में मिली है. शेट्टार के पिता एसएस शेट्टार हुबली-धारवाड़ के मेयर रहे हैं. इसके अलावा उनके भाई एमएलसी और चाचा विधायक हैं. इस तरह से शेट्टार परिवार की हुबली-धारवाड़ इलाके में मजबूत पकड़ है. ऐसे में शेट्टार के टिकट कटने से परिवार के बाकी सदस्य नाराज हो सकते हैं. इसलिए बीजेपी फिलहाल उन्हें नाराज कर पार्टी से दूर नहीं करना चाहती है?
 

ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement