scorecardresearch
 

जगदीश शेट्टार थामेंगे कांग्रेस का 'हाथ'! भड़के येदियुरप्पा बोले- जनता के सामने लाऊंगा इनका असली चेहरा 

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा को लगातार झटके लग रहे हैं. लक्ष्मण सावदी के बाद अब पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. कहा जा रहा है कि शेट्टार कांग्रेस नेताओं के संपर्क में भी हैं. वहीं शेट्टार के फैसले को बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने निराशानजक बताया है.

Advertisement
X
जगदीश शेट्टार पर साधा बीएस येदियुरप्पा ने निशाना
जगदीश शेट्टार पर साधा बीएस येदियुरप्पा ने निशाना

कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) को झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने रविवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने उत्तर कन्नड़ जिले के सिरसी में विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी को अपना इस्तीफा सौंपा. शेट्टार को भाजपा ने इस चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया था. इस बीच शेट्टार को विपक्षी दल कांग्रेस ने पार्टी में शामिल होने का आमंत्रण दिया है.

Advertisement

शेट्टार को नहीं मना सके बीजेपी नेता

कर्नाटक के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी और मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के नेताओं ने शेट्टार को मनाने के कई प्रयास किए लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली.  हुबली-धारवाड़ के विधायक शेट्टार को लिंगायत समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है.

प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और छह बार विधायक रह चुके शेट्टार ने शनिवार को कहा था कि वह विधायक पद से इस्तीफा दे देंगे और भाजपा के साथ अपनी तीन दशक की यात्रा को खत्म कर देंगे. 67 वर्षीय शेट्टार ने दोहराया कि वह चुनाव लड़ने के फैसले पर अडिग हैं. इस बीच, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बी के हरिप्रसाद ने कहा कि अगर शेट्टार कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं तो उनकी पार्टी उनका स्वागत करेगी.

Advertisement

कांग्रेस ने तैयार रखा है शेट्टार के लिए विमान

शेट्टार को एक 'ईमानदार मुख्यमंत्री' बताते हुए, हरिप्रसाद ने कहा कि उनके कार्यकाल के दौरान उनके खिलाफ कोई आरोप नहीं लगा. वहीं भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें पार्टी में बनाए रखने के कई प्रयास किए. एक सवाल के जवाब में कतील ने कहा कि इस बार उन्हें मैदान में नहीं उतारने के पार्टी के फैसले के पीछे कोई साजिश नहीं थी.

वहीं कांग्रेस शेट्टार से संपर्क बनाए हैं. कहा जा रहा है कि एमबी पाटिल, सिद्धारमैया, डीके शमनूर सभी शेट्टार के संपर्क में हैं. उन्हें बेंगलुरु से लाने के लिए विशेष विमान को भी तैयार रखा गया है. चूंकि अभी राहुल गांधी कोलार में हैं, इसलिए अन्य नेता भी उनके साथ व्यस्त हैं.

येदियुरप्पा भड़के

इस बीच बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरु में कहा कि कर्नाटक की जनता जगदीश शेट्टार और लक्ष्मण सावदी को माफ नहीं करेगी. येदियुरप्पा ने कहा, 'बीजेपी को दोबारा सत्ता में आने से कोई नहीं रोक सकता. यह सूर्य और चंद्रमा की उपस्थिति के समान ही सत्य है. हमने नए चेहरों को मौका दिया है, नए समुदायों को प्रतिनिधित्व दिया है. पार्टी ने उन्हें जो कुछ दिया है, उसे कृतज्ञता के रूप में वापस करना चाहिए. चुनाव हारने वाले लक्ष्मण सावदी को हमने एमलएसी बनाया फिर डिप्टी सीएम बनाया. लक्ष्मण सावदी का फैसला निराशाजनक रहा है.'

Advertisement

येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं केएस ईश्वरप्पा को बधाई देता हूं. मैं युवा नेताओं को मौका देने के लिए सीएम पद से हट गया. पीएम मोदी एक दुर्लभ राजनेता हैं. ऐसे ही अमित शाह भी हैं. हम पूरे कर्नाटक में घूमेंगे. हमें यकीन है कि बीजेपी को जीतने से कोई ताकत नहीं रोक सकती. नेता शेट्टार को मनाने उनके घर गए. उनके परिवार के सदस्य को खड़ा करने की पेशकश की गई लेकिन उन्होंने मना कर दिया और पार्टी से इस्तीफा दे दिया.  हुबली की जनता इसे माफ नहीं करेगी. मैं हुबली भी जाऊंगा.'

जनता के सामने लाऊंगा इनकी सच्चाई- येदियुरप्पा

खुद के पार्टी छोड़ने के फैसले पर येदियुरप्पा ने कहा, 'केजेपी का गठन मेरी सबसे बड़ी गलती थी. मैंने कर्नाटक के लोगों से माफी मांगी है. अगर बीजेपी सत्ता में आती तो हम सावदी को मंत्री बना देते. भाजपा ने शेट्टार को कद और मुकाम दिया. मैं जगह-जगह जाऊंगा और इन लोगों के असली रंग सबके सामने लाऊंगा. लिंगायतों को अच्छा सामाजिक दर्जा दिया गया है. लिंगायतों को आहत करने का कोई इरादा नहीं है. मैंने अपने दम पर सीएम पद और चुनावी राजनीति से इस्तीफा दे दिया.'


 

Advertisement
Advertisement